ETV Bharat / state

वनांचल एक्सप्रेस में बढ़ाई गयी कोच की संख्या, थर्ड एसी की होगी तीन बोगी - Sahibganj News

भागलपुर और रांची के बीच चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस (Vananchal Express) में सेकेंड और थर्ड एसी के साथ साथ स्पीलर क्लास में कोच की संख्या बढ़ाई गई है. इसको लेकर पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.

Vananchal Express
वनांचल एक्सप्रेस में बढ़ाई गयी कोच की संख्या
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 7:58 AM IST

Updated : Jan 5, 2023, 8:26 AM IST

साहिबगंज: रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने भागलपुर और रांची के बीच चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस (Vananchal Express) में कोच की संख्या बढ़ा दी है. सेकेंड एसी कोच की संख्या एक से बढ़ाकर दो कर दी गई है. इसके साथ ही थर्ड एसी कोच की संख्या एक से बढ़ाकर 3 और स्लीपर कोच की संख्या पांच से बढ़ाकर 7 कर दी गयी. इसको लेकर पूर्व रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक ने अधिसूचना जारी कर दी है.

यह भी पढ़ेंः वनांचल एक्सप्रेस से पूर्व विधायक का सामान ले उड़े चोर, जीआरपी कर रही जांच

वनांचल एक्सप्रेस में कोच की संख्या बढ़ाये जाने पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने खुशी जाहिर की और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल राज्यमंत्री राव साहेब दानवे पाटिल के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने ने कहा कि वनांचल एक्सप्रेस साहिबगंज के लोगों के लिए लाइफलाइन है. साहिबगंज से रांची जाने के लिए सिर्फ एक ट्रेन है. ट्रेन में पर्याप्त सीट नहीं होने के कारण यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची रहती थी.

अनंत ओझा ने कहा कि पिछले दिनों रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे पाटिल साहिबगंज पहुंचे थे. इस दौरान रेल राज्यमंत्री और पूर्व रेलवे महाप्रबंधक को वनांचल एक्सप्रेस में कोच बढ़ाने की मांग की थी. हमारी मांगों को रेलवे ने गंभीरता से लिया और वनांचल एक्सप्रेस में कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया और चार जनवरी से क्रियान्वयन भी कर दिया गया है. उन्होंने ने कहा कि पहले भी मेरे प्रयास से वनांचल एक्सप्रेस का समय में बदलाव करवाया गया था. उन्होंने ने कहा साहिबगंज में रेलवे की सुविधा बढ़ाने के लिए अनेक प्रयास किये जा रहे हैं. दिल्ली, मुजफ्फरपुर और हावड़ा के लिए नयी ट्रेन की मांग की है. बता दें कि वनांचल एक्स्प्रेस भागलपुर से चलकर साहिबगंज में रात 8:45 बजे पहुंचती है और बोकारो और धनबाद होते रांची अगले दिन सुबह 10 बजे पहुंचती है.

साहिबगंज: रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने भागलपुर और रांची के बीच चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस (Vananchal Express) में कोच की संख्या बढ़ा दी है. सेकेंड एसी कोच की संख्या एक से बढ़ाकर दो कर दी गई है. इसके साथ ही थर्ड एसी कोच की संख्या एक से बढ़ाकर 3 और स्लीपर कोच की संख्या पांच से बढ़ाकर 7 कर दी गयी. इसको लेकर पूर्व रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक ने अधिसूचना जारी कर दी है.

यह भी पढ़ेंः वनांचल एक्सप्रेस से पूर्व विधायक का सामान ले उड़े चोर, जीआरपी कर रही जांच

वनांचल एक्सप्रेस में कोच की संख्या बढ़ाये जाने पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने खुशी जाहिर की और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल राज्यमंत्री राव साहेब दानवे पाटिल के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने ने कहा कि वनांचल एक्सप्रेस साहिबगंज के लोगों के लिए लाइफलाइन है. साहिबगंज से रांची जाने के लिए सिर्फ एक ट्रेन है. ट्रेन में पर्याप्त सीट नहीं होने के कारण यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची रहती थी.

अनंत ओझा ने कहा कि पिछले दिनों रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे पाटिल साहिबगंज पहुंचे थे. इस दौरान रेल राज्यमंत्री और पूर्व रेलवे महाप्रबंधक को वनांचल एक्सप्रेस में कोच बढ़ाने की मांग की थी. हमारी मांगों को रेलवे ने गंभीरता से लिया और वनांचल एक्सप्रेस में कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया और चार जनवरी से क्रियान्वयन भी कर दिया गया है. उन्होंने ने कहा कि पहले भी मेरे प्रयास से वनांचल एक्सप्रेस का समय में बदलाव करवाया गया था. उन्होंने ने कहा साहिबगंज में रेलवे की सुविधा बढ़ाने के लिए अनेक प्रयास किये जा रहे हैं. दिल्ली, मुजफ्फरपुर और हावड़ा के लिए नयी ट्रेन की मांग की है. बता दें कि वनांचल एक्स्प्रेस भागलपुर से चलकर साहिबगंज में रात 8:45 बजे पहुंचती है और बोकारो और धनबाद होते रांची अगले दिन सुबह 10 बजे पहुंचती है.

Last Updated : Jan 5, 2023, 8:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.