साहिबगंज: भाई जितेंद्र मंडल ने ही ब्रजेश मंडल की हत्या (Murder in Sahibganj) कर दी थी और मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को घर के पीछे पेड़ से लटका दिया था. जांच पड़ताल के क्रम में जितेंद्र मंडल के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. यह जानकारी शुक्रवार को एसडीपीओ राजेंद्र दुबे ने दी.
इसे भी पढ़ें- Crime news Khunit: विभिन्न मामलों में तीन अपराधी गिरफ्तार, हत्या के मामले में शिकंजे में दो आरोपी, अफीम के साथ दबोचा गया तस्कर
ब्रजेश मंडल हत्याकांड का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के किशनप्रसाद निवासी रूबी देवी ने अपने पति ब्रजेश मंडल की हत्या का आरोप विकास मंडल पर लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में आरोपित विकास मंडल के विरुद्ध कोई साक्ष्य नहीं पाया. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई 27 वर्षीय जितेंद्र मंडल के खिलाफ छोटे भाई की हत्या गला दबाकर करने का साक्ष्य प्राप्त किया. एसडीपीओ ने बताया कि जितेंद्र मंडल ने ही अपने छोटे भाई की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को घर के पीछे आम के पेड़ से आत्महत्या का रूप देने के लिए लटका दिया था, पारिवारिक विवाद में हत्या (murder in family dispute) की गयी थी.
एसडीपीओ ने बताया कि जिस दिन ब्रजेश मंडल का शव मिला था, उसी दिन विकास मंडल सुबह में ब्रजेश के घर पहुंच कर पूर्व में उसे दिए गए एक हजार रुपये की मांग करने गया था. शव मिलने के बाद ब्रजेश मंडल की पत्नी ने विकास मंडल को ही हत्यारोपी समझा. उसे लगा कि पैसों के लेनदेन में ही विकास ने उसके पति ब्रजेश की हत्या की है. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में अनुसंधान जारी है. इस मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, सब इंस्पेक्टर अमन कुमार व पुलिस बल मौजूद रहे.