साहिबगंज: जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के बुधहटिया फुटबॉल मैदान में सिदो-कान्हू मेमोरियल क्लब की ओर से एक मेले का आयोजन किया गया है, जहां एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस घटना में बरहरवा एसडीपीओ प्रमोद मिश्रा और चालक पिंटू ठाकुर घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-बोकारो: बैंक मैनेजर और ग्राहक के बीच मारपीट, लोन सैंक्शन को लेकर हुआ विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा को गुप्त सूचना मिली थी कि बोरियो थाना के मोतीपहाड़ी पांचायत अंतर्गत बुधहटिया के मेले में आरोपी सह आदिवासी नेता सूर्यनारायण हांसदा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले हैं. इसके बाद एसपी ने बरहरवा एसडीपीओ प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, डॉक्टर कर रहे सुरक्षा की मांग
निर्देश प्राप्ती के पश्चात एसडीपीओ प्रमोद मिश्रा दलबल के साथ सिविल ड्रेस में मेला पहुंचे और आरोपी को दबोच लिया. इसके बाद ग्रामीण भड़क गए और एसडीपीओ का घेराव कर दिया. इसी बीच भीड़ के साथ पुलिस की झड़प शुरू हो गयी. मौका देख आरोपी सूर्यनारायण हांसदा भाग खड़े हुए, लेकिन उग्र भीड़ में एसडीपीओ और उनके चालक को घायल हो गए. ग्रामीणों ने एसडीपीओ के वाहन को भी क्षतिग्रस कर दिया.