साहिबगंज: केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटील दानवे मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंच रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और उनके स्वागत की तैयारी में जुटे हैं. बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने बताया कि केंद्रीय रेल राज्यमंत्री 17 जनवरी को सुबह ट्रेन से साहिबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. राजमहल लोकसभा क्षेत्र में 17 और 18 जनवरी को पार्टी की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ेंः साहिबगंज दौरे पर आएंगे केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे, तैयारी में जुटे भाजपा कार्यकर्त्ता
भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटील दानवे का दो दिवसीय दौरा संगठन को लेकर है. इस दौरान साहिबगंज और पाकुड़ जिला में भाजपा का संगठन को लेकर बैठक आयोजित की गई है. राजमहल लोकसभा कोर कमिटी, जिला पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा के प्रमुख नेता भी बैठक में शामिल रहेंगे.
उन्होंने कहा कि रेल राज्यमंत्री पंचकठिया शहीद स्थल पर पूजा करेंगे और सिदो-कान्हो के जन्म स्थली भोगनाडीह जाएंगे. इस दौरान सिदो-कान्हो की प्रतिमा पर माल्यर्पण करेंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि रेल राज्यमंत्री के स्वागत की जिम्मेदारी भाजपा नगर अध्यक्ष और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष को दी गई है. बता दें कि रेल राज्यमंत्री राव साहब दानवे को आगामी 2024 लोकसभा चुनाव का प्रभारी बनाया गया है. यही वजह है कि दानवे का दौरा दूसरी बार साहिबगंज में होने जा रहा है.
रेल राज्यमंत्री पिछली बार साहिबगंज पहुंचे थे तो स्थानीय लोगों ने कई ट्रेनों की मांग की थी. स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए ही भागलपुर से रांची जाने-आने वाली वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाई गई है. बताया जा रहा है कि रेल राज्यमंत्री पार्टी संगठन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श करेंगे. राजमहल लोकसभा क्षेत्र में साहिबगंज और पाकुड़ दोनों जिला शामिल है. इससे दोनों जिला का दौरा करेंगे और संगठन से जुड़े नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार करेंगे.