ETV Bharat / state

Sahibganj News: कार्यशाला में शामिल हुए खनन कारोबारी, उपायुक्त ने कहा- सुनिश्चित करना होगा एनजीटी के आदेशों का पालन - साहिबगंज न्यूज

साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि एनजीटी के निर्देशों का सभी खनन कारोबारियों को पालन करना होगा. इसके साथ ही उन्हें थ्री लेयर वृक्षारोपण करने से संबंधित आवश्यक जानकारियां दी गई.

Jharkhand News
साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 3:11 PM IST

जानकारी देते साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार

साहिबगंज: सिदो कान्हू सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में एनजीटी के दिशा निर्देशों के अनुपालन के लिए खनन कारोबारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस क्रम में खनन कारोबारियों के साथ सरकारी सड़क पर वृक्षारोपण के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया. उपायुक्त ने सर्वप्रथम कहा कि एनजीटी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का सभी खनन पट्टा अनुज्ञप्ति धारी एवं क्रशर संचालकों को अनुपालन सुनिश्चित करना है.

ये भी पढ़ें: Khunti News: कार्रवाई के बाद भी नहीं थम रहा बालू का अवैध कारोबार, खनन माफिया बने सबसे बड़ी चुनौती

इस क्रम में उन्हें पेड़ लगाना, स्प्रिंकलर सिस्टम लगाना, पीटीजेड कैमरा लगाना तथा ले-आउट प्लान बनाकर जिला प्रशासन एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को उपलब्ध कराना है. वहीं उन्होंने सभी खनन पट्टाधारियों को विस्तार पूर्वक एनजीटी के दिशा निर्देशों से अवगत कराया और कहा कि सभी ध्यान रखें कि माननीय एनजीटी के निर्देशों की अवहेलना ना हो तथा ही जल्द से जल्द जो भी खामियां हैं उन्हें ठीक कर लें.

इस बीच उन्हें थ्री लेयर वृक्षारोपण करने से संबंधित आवश्यक जानकारियां मुहैया कराई गई. साथ ही कहा गया कि एक माह के बाद सभी खनन क्षेत्र में किए गए वृक्षारोपण की जांच की जाएगी. कार्यशाला के दौरान खनन पट्टाधारियों को बताया गया कि बरसात का मौसम वृक्षारोपण के लिए अनुकूल होता है. कहा कि इसके लिए अगर अभी से बड़े पेड़ लगाए जाएंगे तो पेड़ पौधों के नष्ट होने संभावना कम हो जाएगी.

कार्यशाला के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी खनन पट्टाधारियों से कहा कि सभी खनन कारोबारियों से पुनः निवेदन है कि सभी एनजीटी के दिशा-निर्देशों का तथा सीटीओ की शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित करें. कहा कि नियम संगत कार्य करने से किसी को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

जानकारी देते साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार

साहिबगंज: सिदो कान्हू सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में एनजीटी के दिशा निर्देशों के अनुपालन के लिए खनन कारोबारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस क्रम में खनन कारोबारियों के साथ सरकारी सड़क पर वृक्षारोपण के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया. उपायुक्त ने सर्वप्रथम कहा कि एनजीटी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का सभी खनन पट्टा अनुज्ञप्ति धारी एवं क्रशर संचालकों को अनुपालन सुनिश्चित करना है.

ये भी पढ़ें: Khunti News: कार्रवाई के बाद भी नहीं थम रहा बालू का अवैध कारोबार, खनन माफिया बने सबसे बड़ी चुनौती

इस क्रम में उन्हें पेड़ लगाना, स्प्रिंकलर सिस्टम लगाना, पीटीजेड कैमरा लगाना तथा ले-आउट प्लान बनाकर जिला प्रशासन एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को उपलब्ध कराना है. वहीं उन्होंने सभी खनन पट्टाधारियों को विस्तार पूर्वक एनजीटी के दिशा निर्देशों से अवगत कराया और कहा कि सभी ध्यान रखें कि माननीय एनजीटी के निर्देशों की अवहेलना ना हो तथा ही जल्द से जल्द जो भी खामियां हैं उन्हें ठीक कर लें.

इस बीच उन्हें थ्री लेयर वृक्षारोपण करने से संबंधित आवश्यक जानकारियां मुहैया कराई गई. साथ ही कहा गया कि एक माह के बाद सभी खनन क्षेत्र में किए गए वृक्षारोपण की जांच की जाएगी. कार्यशाला के दौरान खनन पट्टाधारियों को बताया गया कि बरसात का मौसम वृक्षारोपण के लिए अनुकूल होता है. कहा कि इसके लिए अगर अभी से बड़े पेड़ लगाए जाएंगे तो पेड़ पौधों के नष्ट होने संभावना कम हो जाएगी.

कार्यशाला के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी खनन पट्टाधारियों से कहा कि सभी खनन कारोबारियों से पुनः निवेदन है कि सभी एनजीटी के दिशा-निर्देशों का तथा सीटीओ की शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित करें. कहा कि नियम संगत कार्य करने से किसी को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.