साहिबगंजः झारखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 300 पार कर गया है. ऐसे में साहिबगंज से सुकून देने वाली खबर सामने आई है.साहिबगंज ग्रीन जोन में बरकरार है. झारखण्ड में 4.0 लॉकडाउन की शुरूआत हो चुकी है. अभी तक साहिबगंज ने ग्रीन जोन में अपनी स्थिति बरकरार रखी है.
इसका श्रेय जिला प्रशासन और जिलेवासी को जाता है जो लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंस में सहयोग कर रहे है. साहिबगंज में 542 कोरोना मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में 303 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 129 लोग हुए स्वस्थ
जिला प्रशासन द्वारा 1,181 कोरोना संदिग्ध मरीज का जांच के लिए सैंपल पीएमसीएच धनबाद भेजा गया, जिसमें 542 मरीजों के सैंपल की जांच रिपोर्ट आ चुकी है. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है.
डीसी ने बताया कि ट्रूनेट मशीन का शुभारंभ हो चुका है अब संदिग्ध कोरोना मरीज की जांच साहिबगंज में होगी. निगेटिव पाए जाने पर मरीज छोड़ दिया जाएगा यदि पॉजिटिव मिलता है तो प्रॉविजनल केस मानते हुए पुनः जांच के लिये रांची रिम्स या धनबाद भेजा जाएगा डीसी ने कहा एक दिन में ट्रू नेट मशीन से 30 सैंपल की जांच कर रिपोर्ट प्राप्त हो सकती है.