साहिबगंजः जिले के उपायुक्त ने नगरपालिका में स्वस्थ SHG परिवार अभियान के तहत मेडिकल जांच कैंप सह आयुष्मान भारत और पोषण कैंप का उद्घाटन किया. इस शिविर में विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी.
आयुष्मान योजना के तहत लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए स्मार्ट कार्ड बनाया जा रहा है, ताकि भविष्य में वह 5 लाख तक का लाभ उठा सके. इस शिविर में श्रमयोगी मानधन योजना के लाभ के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. इस योजना के तहत 60 साल के बाद भी लोगों को प्रत्येक महीने 3 हजार रुपए मिलने का प्रावधान है.
एक लाभुक महिला का कहना है कि इस शिविर से लोगों को एक जगह पर कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है. एक स्थान पर एक साथ सैकड़ों पुरुषों और महिलाओं को आयुष्मान और श्रम योगी मानधन योजना के लाभ के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही स्मार्ट कार्ड बनाकर भी दिया गया. उपायुक्त की इस पहल से जरूरतमंदों को लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- जंग-ए-आजादी में अमर है नीलांबर-पीतांबर का नाम, शुरू की थी 'गुरिल्ला वार' की रणनीति
दूसरी ओर, उपायुक्त राजीव रंजन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का यह सरहनीय कदम है. हर एक योजना स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी हुई है. इस शिविर से लोगों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा और योजनाओं की जानकारी भी मिलेगी. अगले स्टेप में हर एक वार्ड में आयुष्मान योजना शिविर लगाया जाएगा.