साहिबगंज: मालदा रेल मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने शुक्रवार को महाराजपुर, सकरीगली, करमटोला और साहिबगंज स्टेशन व साइडिंग का निरीक्षण किया. इस दौरान वह अपने विशेष सैलून से महाराजपुर स्टेशन पहुंचे. वहां निरीक्षण के बाद विशेष सैलून से ही वह सकरीगली पहुंचे और वहां से वाहन से करमटोला पहुंचे. निरीक्षण कर लौटने के बाद उन्होंने साहिबगंज स्टेशन प्रांगण में लगे मिट्टी के बर्तन के स्टॉल का उद्घाटन किया और लोगों से अपील की कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्लास्टिक के सामान का त्याग करें और मिट्टी से बने सामान का इस्तेमाल करें. स्टॉल के मालिक आजादनगर निवासी संतोष कुमार पंडित ने मिट्टी की थाली, गिलास, कटोरी और कप भेंट कर उनका सम्मान बढ़ाया.
इसे भी पढ़ें: सिंगल यूज प्लास्टिक 30 जून तक चरणबद्ध ढंग से बंद करने के लिए केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्र
अन्य स्टेशनों पर भी लगाए जाएंगे स्टॉल: डीआरएम ने बताया कि मालदा डिविजन के अन्य स्टेशनों पर भी इस प्रकार का स्टॉल लगाया जाएगा. प्रदूषण के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर मिट्टी के बर्तन के स्टॉल लगाए जा रहे हैं, ताकि लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें. मामलू हो हाल में ही केंद्र सरकार ने भी सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन (Single Use Plastic Banned in India) लगा दिया है. यह नियम 1 जुलाई से पूरे देश में लागू हो जाएगा.
![DRM inaugurated earthen pot stall at Sahibganj station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-sah-03-drm-opening-jh10026_24062022192357_2406f_1656078837_117.jpg)
प्रदूषण के कारण बंद हुई रेलवे साइडिंग: कुछ माह पहले जिला के दौरे पर पहुंची एनजीटी की टीम ने सकरीगली और साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पास चल रही रेलवे साइडिंग पर आपत्ति जतायी थी. उन्होंने कहा था कि इससे शहर में प्रदूषण हो रहा है. रेलवे साइडिंग पर आपत्ति जताए जाने के बाद साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव ने रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर चल रही साइडिंग को 15 दिन के अंदर बंद करने का निर्देश दिया था. इसके बाद करमटोला में साइडिंग का निर्माण कराया जा रहा है. हालांकि, वहां जमीन की कमी होने से परेशानी हो रही है. शुक्रवार को डीआरएम ने रेल अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द करमटोला रेलवे साइडिंग को चालू करने का निर्देश दिया.