साहिबगंज: जिले में आज तड़के मौसम ने करवट ली. इस बेमौसम बारिश से किसानों का नुकसान हुआ है. जिले में ओलावृष्टि के साथ मूसलाधार बारिश हुई. इससे सब्जी और गेहूं पर असर पड़ सकता है. इससे किसानों में चिंता बढ़ गई है. आज ओलावृष्टि के साथ जिले में तेज बारिश हुई. तेज हवा के साथ ओलावृष्टि होने से लोग अपनों घरों से बाहर इसे देखने के लिए बाहर आ गए.
इस दौरान सड़क पर दाने की तरह छोटे-छोटे बर्फ के गोला देखने को मिले. इस ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान पहुंच सकता है. अभी रबी की फसल कटाई होने के कगार पर है. ओलावृष्टि से अनाज पर चोट लगने से काफी नुकसान पहुंचेगा और अनाज हल्का होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ेंः गुमला: बैंक जाने से लोगों को मिलेगा छुटकारा, घर से ही कर सकेंगे पैसों की निकासी
वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में लगे सब्जी के पौधों पर भी इसका असर पड़ने की संभावना है, क्योंकि ऊंचाई से इस ओलावृष्टि के गिरने से निश्चित रूप से सब्जियों पर असर पड़ सकता है और सब्जी का भाव या खरीदार नहीं मिलेगा.
इस लॉकडाउन में किसान परेशानी का सामना कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इस प्राकृतिक आपदा भी किसान की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. जिले में लगातार तेज हवा और गर्जन के साथ बारिश होने से किसान की परेशानी बढ़ चुकी है और आज इस ओलावृष्टि ने और भी मुसीबत की दहलीज पर खड़ा कर दिया है.