ETV Bharat / state

साहिबगंज में लॉजिस्टिक पार्क का होगा निर्माण, अंतरराष्ट्रीय फलक पर मिलेगी पहचान

साहिबगंज में लगभग 300 करोड़ की लागत से मल्टी मॉडल टर्मिनल बनने के बाद अब लॉजिस्टिक पार्क का दूसरे चरण का काम शुरू होने जा रहा है. लॉजिस्टिक पार्क खुलने से साहिबगंज को एक अलग पहचान मिलेगी. लॉजिस्टिक पार्क में बड़ी-बड़ी कंपनियां, ऑयल डिपो समेत प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जाएंगे. इससे रोजगार राज्य में रोजगार भी बढ़ेगा.

logistic-park-will-be-constructed-in-sahibganj
लॉजिस्टिक पार्क का होगा निर्माण
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 3:45 PM IST

साहिबगंज: झारखंड का साहिबगंज सुदूरवर्ती और पिछड़ा जिला है, लेकिन आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साहिबगंज को एक नई पहचान मिलने जा रही है. लगभग 300 करोड़ की लागत से मल्टी मॉडल टर्मिनल बनने के बाद अब लॉजिस्टिक पार्क के दूसरे चरण का काम शुरू होने जा रहा है. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्लूएआई) ने जिला प्रशासन से 120 एकड़ की जमीन की मांग की है. इस एवज में जिला प्रशासन को 27 करोड़ रुपये भी मुहैया करा दिए गए हैं, ताकि भूमि अधिग्रहण में रैयतों को मुआवजा दिया जा सके.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं:-साहिबगंजः पीएम आवास योजना के लाभुकों ने खर्च कर दिए पैसे, अब प्रशासन का है दूसरा प्लान


लॉजिस्टिक पार्क खुलने से साहिबगंज को एक अलग पहचान मिलेगी, क्योंकि लॉजिस्टिक पार्क में बड़ी-बड़ी कंपनियां, ऑयल डिपो समेत प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जाएंगे. झारखंड के खनिज संपदा और खाद्य पदार्थ से प्रोडक्ट तैयार होकर बंदरगाह के रास्ते बंगाल के हल्दिया से लेकर बनारस तक आसानी से जा सकता है. इस लॉजिस्टिक पार्क से प्रोडक्ट अन्य देशों नेपाल, भूटान, चीन, बांग्लादेश में भी निर्यात होगा. झारखंड राज्य को इस बंदरगाह से सबसे अधिक राजस्व की प्राप्ति होने की संभावना है. आने वाले समय में झारखंड समृद्ध और विकसित राज्य होगा.

साहिबगंज: झारखंड का साहिबगंज सुदूरवर्ती और पिछड़ा जिला है, लेकिन आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साहिबगंज को एक नई पहचान मिलने जा रही है. लगभग 300 करोड़ की लागत से मल्टी मॉडल टर्मिनल बनने के बाद अब लॉजिस्टिक पार्क के दूसरे चरण का काम शुरू होने जा रहा है. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्लूएआई) ने जिला प्रशासन से 120 एकड़ की जमीन की मांग की है. इस एवज में जिला प्रशासन को 27 करोड़ रुपये भी मुहैया करा दिए गए हैं, ताकि भूमि अधिग्रहण में रैयतों को मुआवजा दिया जा सके.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं:-साहिबगंजः पीएम आवास योजना के लाभुकों ने खर्च कर दिए पैसे, अब प्रशासन का है दूसरा प्लान


लॉजिस्टिक पार्क खुलने से साहिबगंज को एक अलग पहचान मिलेगी, क्योंकि लॉजिस्टिक पार्क में बड़ी-बड़ी कंपनियां, ऑयल डिपो समेत प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जाएंगे. झारखंड के खनिज संपदा और खाद्य पदार्थ से प्रोडक्ट तैयार होकर बंदरगाह के रास्ते बंगाल के हल्दिया से लेकर बनारस तक आसानी से जा सकता है. इस लॉजिस्टिक पार्क से प्रोडक्ट अन्य देशों नेपाल, भूटान, चीन, बांग्लादेश में भी निर्यात होगा. झारखंड राज्य को इस बंदरगाह से सबसे अधिक राजस्व की प्राप्ति होने की संभावना है. आने वाले समय में झारखंड समृद्ध और विकसित राज्य होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.