ETV Bharat / state

साफ और अविरल हुई गंगा, लॉकडाउन का दिख रहा पॉजिटिव असर

आज की गंगा लॉकडाउन के कारण अविरल निर्मल और शुद्ध दिख रही है. वजह यह है कि लोग पहले की तरह अब गंगा तट पर नहाने नहीं आते हैं और न ही कोई गंदा पदार्थ इन दिनों गंगा में फेंका जा रहा है.

Positive impact of lockdown, Ganga cleared, Sahibganj port, lockdown in Jharkhand, लॉकडाउन का दिख रहा पॉजिटिव असर, साफ हुई गंगा, साहिबगंज पोर्ट, झारखंड में लॉकडाउन
साहिबगंज पोर्ट
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 1:50 PM IST

साहिबगंज: लॉकडाउन का असर गंगा नदी पर साफ देखने को मिल रहा है. आज की गंगा अविरल निर्मल और शुद्ध हो चुकी है. वजह यह है कि लोग पहले की तरह अब गंगा तट पर नहाने नहीं आते हैं और न ही कोई गंदा पदार्थ इन दिनों गंगा में फेंका जा रहा है. दूसरी तरफ से फेरी सेवा बंद होने से मालवाहक और यात्री जहाज से निकलने वाली जहरीली पदार्थ भी बहना बंद है.

देखें पूरी खबर

'अपने कर्तव्य का निर्वहन करें'

वहीं, जिलेवासियों में खुशी है कि कोरोना की वजह से एक सदी के बाद गंगा का पानी स्वच्छ और साफ नजर आ रहा है. गंगा प्रेमियों का कहना है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी भविष्य में गंगा को साफ रखने के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन करें.

ये भी पढ़ें- 7 जापानी नागरिकों को भेजा गया उनके वतन, जापान एंबेसी ने केंद्र सरकार से किया था निवेदन

'इसी तरह गंगा को आगे भी साफ रखें'

पर्यावरणविद ने कहा कि एक सदी के बाद गंगा को साफ सुथरा और अविरल देखा जा रहा है. अब गंगा में डॉल्फिन सहित कई जीव जंतु गंगा की ऊपरी सतह पर हलचल करते हुए देखने को मिल रहे हैं. जिलेवासियों को चाहिए कि इसी तरह आगे भी गंगा को साफ रखें.

साहिबगंज: लॉकडाउन का असर गंगा नदी पर साफ देखने को मिल रहा है. आज की गंगा अविरल निर्मल और शुद्ध हो चुकी है. वजह यह है कि लोग पहले की तरह अब गंगा तट पर नहाने नहीं आते हैं और न ही कोई गंदा पदार्थ इन दिनों गंगा में फेंका जा रहा है. दूसरी तरफ से फेरी सेवा बंद होने से मालवाहक और यात्री जहाज से निकलने वाली जहरीली पदार्थ भी बहना बंद है.

देखें पूरी खबर

'अपने कर्तव्य का निर्वहन करें'

वहीं, जिलेवासियों में खुशी है कि कोरोना की वजह से एक सदी के बाद गंगा का पानी स्वच्छ और साफ नजर आ रहा है. गंगा प्रेमियों का कहना है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी भविष्य में गंगा को साफ रखने के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन करें.

ये भी पढ़ें- 7 जापानी नागरिकों को भेजा गया उनके वतन, जापान एंबेसी ने केंद्र सरकार से किया था निवेदन

'इसी तरह गंगा को आगे भी साफ रखें'

पर्यावरणविद ने कहा कि एक सदी के बाद गंगा को साफ सुथरा और अविरल देखा जा रहा है. अब गंगा में डॉल्फिन सहित कई जीव जंतु गंगा की ऊपरी सतह पर हलचल करते हुए देखने को मिल रहे हैं. जिलेवासियों को चाहिए कि इसी तरह आगे भी गंगा को साफ रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.