साहिबगंज: बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने एक बार फिर अपनी ही सरकार और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है. बीते दिनों विधानसभा सत्र में झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने मिर्जाचौकी बॉर्डर से बिना चालान के ओवरलोड ट्रक पास कराए जाने पर भी सवाल खड़े किए थे. इसमें विधायक सीता सोरेन सहित अन्य विधायक ने भी लोबिन हेंब्रम का साथ दिया था.
ये भी पढ़ें- यह भी पढ़ें: कभी नक्सली संगठन में रहकर बड़े कांड को देता था अंजाम, अब ग्रामीणों के लिए बना मसीहा
बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने स्वयं मिर्जाचौकी बॉर्डर पर दर्जनों ओवरलोड गाड़ियों की जांच की जिसमें एक को छोड़कर सभी वाहनों को बिना चालान का पाया गया. इस पर पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंंने पूछा कि कहां है सरकार और जिला प्रशासन. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में सवाल उठाने के बावजूद भी जिला प्रशासन नहीं चेता.
लाखों रुपए टैक्स की चोरी
विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन की मिलीभगत से ओवरलोड वाहन मिर्जाचौकी से पास कराया जा रहा है. कहीं न कहीं सरकार की रोजाना लाखों रुपए टैक्स की चोरी हो रही है. इस टैक्स की चोरी में जिले के डीसी पुलिस कप्तान और सरकार सबकी मिलीभगत से ऐसा चल रहा है. उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.