साहिबगंज: कृषि लोन माफी योजना के तहत जिले से अभी तक 1065 किसानों की ही सूची राज्य सरकार को भेजी गई है. बताते चलें कि जिले के कई बैंकों की ओर से 13568 किसानों की सूची अपलोड की गई है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री से मिले कई विधायक, अपने क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत
जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जिले के हर प्रखंड से बैंकों की ओर से केसीसी लोन माफी के लिए सूची अपलोड करा दी गई, लेकिन जागरुकता के अभाव में अभी तक 1065 किसानों ने ही ई-केवाईसी करवाई है, जिसे राज्य सरकार को माफी के लिए भेजा गया है.
जिला कृषि अधिकारी की अपील
जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि प्रज्ञा केंद्र में जाकर अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड दिखाकर यह केवाईसी 1 रुपए में करा लें. प्रज्ञा केंद्र से रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वो सूची कृषि विभाग को प्राप्त हो जाती है. इसलिए अधिक से अधिक किसान सरकार की इस योजना का लाभ लें.