साहिबगंज: जिले के सभी थानों में 10 अक्टूबर मंगलवार को जमीन से जुड़े मामलों का निपटारा किया जाएगा. साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम ने इसको लेकर पूर्व में ही पत्र जारी कर सभी थाना प्रभारी को इस बाबत निर्देश जारी कर दिया था. साहिबगंज में जमीन विवाद में खून-खराबे और लगातार हो रही हत्याओं को देखते हुए एसपी ने यह निर्णय लिया है.
जमीन विवाद में बढ़ते अपराध को देखते हुए लिया गया निर्णयः इस संबंध में एसपी नौशाद आलम ने बताया कि आये दिन पुलिस के अनुसंधान में जमीन विवाद का मामला सामने आता है. हर दिन जनता दरबार में भी जमीन विवाद के मामले अधिक आ रहे थे. इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि हर मंगलवार को संबंधित थाना के सीओ, बीडीओ के साथ सहयोगी कर्मी अपने साथ जरूरी दस्तावेज को लेकर थाना पहुंचेंगे और थाना प्रभारी की उपस्थिति में दो पक्षों को बुलाकर ऑन द स्पाट जमीन विवाद का निपटारा किया जाएगा.
13 थानों में मंगलवार को जमीन विवाद का होगा निपटाराः बताते चलें कि साहिबगंज जिले में कुल 13 थाने हैं. सभी थाने में हर मंगलवार को जमीन विवाद का निदान किया जाएगा. इसकी निगरानी का जिम्मा एसडीपीओ और डीएसपी को सौंपा गया है. पीड़ितों का कहना है कि यदि यह नियम सुचारू से चला तो काफी हद तक जमीन विवाद का समाधान हो जाएगा.
थाना प्रभारी की मौजूदगी में बीडीओ और सीओ करेंगे मामलों का निपटाराः मंगलवार को जमीनी विवाद के निपटारे का मंगलवार 10 अक्टूबर 2023 को पहला मौका है. बैठक में सीओ और बीडीओ को बुलाने के लिए एसपी ने उपायुक्त राम निवास यादव से अनुमति ले ली है. एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पिछले जितनी भी हत्याएं हुई हैं, सभी हत्याओं के पीछे जमीन विवाद निकल कर सामने आया है. हर दिन जनता दरबार में भी जमीन विवाद के मामले सामने आ रहे थे. इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि जिले के हर थाना में हर मंगलवार को जमीन विवाद से जुड़ी समस्या का निदान किया जाएगा. कल मंगलवार को पहला दिन है.