साहिबगंज: झारखंड में आज हूल दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जिले में वीर शहीद सिदो कान्हू की क्रांति स्थल पंचकठिया से लोकसभा सांसद विजय कुमार हांसदा के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया जिसमें हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें:- हूल दिवस आजः 1855 में अंग्रेजी शासन के विरुद्ध सिदो कान्हू के नेतृत्व में हुआ था संथाल हूल
चांद भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण: जेएमएम का मशाल जुलूस शहर के विभिन्न इलाकों बाबूपुर, हाई स्कूल,बोरियो बस स्टेशन चौक, बरहेट होते हुए लाराघुटु होते हुए भोगनाडीह पहुंचेगा. जहां सिदो कान्हू और चांद भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा.
करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास: भोगनाडीह में आयोजित कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. जिसमें करोडों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा. साथ ही सीएम जिले में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी भी लेंगे. भोगनाडीह में लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए कई स्टॉल भी लगाए गए हैं.