साहिबगंज: जिले के तालझारी प्रखंड स्थित प्रधान टोला गांव में बोरियो विधायक लेबिन हेम्ब्रम ने एक करोड़ बीस लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम योजना के तहत बनने जा रही है. इससे पहले विधायक का आदिवासी रीति रिवाज से पुष्प माला पहनाकर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया है. साथ ही ग्रामीणों की सड़क की मांग को पूरा करने पर उनको पालकी में बैठा कर पूरे गांव में घुमाया गया.
इसे भी पढ़ें: Seraikela News: मंत्री चंपई सोरेन ने किया सरायकेला में पुल निर्माण का शिलान्यास, कहा-ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का बिछेगा जाल
दूसरी बार घुमाया गया विधायक को पालकी में: जानकारी के लिए आपको बता दें कि पालकी में आदिवासी समाज तब किसी को घुमाता है, जब उनकी मांग पूरी हो जाती है. इससे पहले भी विधायक लोबिन हेम्ब्रम को गोड्डा में पालकी पर बैठा कर घुमाया जा चुका है. यह दूसरा मौका है जब उन्हों पालकी में फिर से घुमाया गया.
जानिए विधायक ने क्या कहा: जेएमएम विधायक ने सड़क का शिलान्यास करने के बाद कहा कि यह काम देर हुआ लेकिन दुरूस्त हुआ. किसी कार्यक्रम में शामिल होने मैं इस गांव में आया था, उसी वक्त ग्रामीणों के द्वारा सड़क बनाने की मांग की गई थी. जो आज पूरा करके मैंने अपने वादे को पूरा किया. आने वाले समय में लोगों का प्यार मिला तो सेवा जरूर करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि जल, जंगल, जमीन को लेकर झामुमो पार्टी का निर्माण हुआ है. किसी भी सूरत में आदिवासी की जमीन को लूटने नहीं दूंगा. अभी साहिबगंज से लेकर गोविंदपुर तक इंस्ड्रियल कॉरिडोर बनने जा रहा है, जिसका विरोध 10 गांव के लोगों के साथ बैठकर मैंने किया है. साथ ही हवाई पट्टी का भी विरोध किया है. जमीन चले जाने से आदिवासी की संस्कृति खतरे में पड़ जाएगी, लोग एक-एक दाने के लिए तरसने लगेंगे.