साहिबगंज: जिले में धोबी झरना घाट स्थित बड़ी झरना को जिला प्रशासन पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करना चाहती है. इसको लेकर उपायुक्त सहित तमाम अधिकारी के ओर से स्थल का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जिला टास्क फोर्स को आदेश दिया था इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए, डीपीआर तैयार करे ताकि जल्द से जल्द काम शुरू हो.
सदर अनुमंडल अधिकारी के नेतृत्व में मंडरो, बोरियों और साहिबगंज ब्लॉक के अंचल अधिकारी की उपस्थिति में बड़ी झरना के आसपास अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा कर घर बनाने वालो का घर तोड़ दिया गया. बड़ी झरना के आसपास कब्जा किए हुए लोगों को नोटिस दिया गया था कि जल्द से जल्द घर खाली कर दे वरना जिला प्रशासन अतिक्रमण मुक्त करते हुए, जुर्माना भी वसूलेगी.
ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले के विरोध में 7 फरवरी को आक्रोश महारैली, भाजपा और संघ पर हमला कराने का आरोप
यह जमीन एसपीटी और सीएनटी एक्ट का उल्लंघन करते हुए भू-माफिया की ओर से जमीन को कब्जा कर करोड़ों रुपया में बड़ी झरना के आसपास जमीन को बेच दिया गया. दर्जनों पक्के का घर बना दिया गया है, लेकिन अब जिला प्रशासन इस जमीन को खाली कराकर पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करना चाहती है. अतिक्रमण हटाओ अभियान चलने से भू-माफिया और यहां बसने वाले लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.