साहिबगंजः जिला प्रशासन की ओर से रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह (75th Independence Day Celebrations) सिद्धू कान्हू स्टेडियम में आयोजित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने झंडोत्तोलन किया और वीर शहीद सिद्धू कान्हू की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित की. इस अवसर पर उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक सहित आलाधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ेंः जश्न-ए-आजादीः दुमका में राज्यपाल रमेश बैस ने फहराया तिरंगा, कहा- एकजुटता से होगा राज्य का विकास
समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में अमर शहीद सिद्धू कान्हू और चांद भैरव की महत्वपूर्ण भूमिक रही है. दोनों महानायकों की जन्म और कर्मभूमि साहिबगंज ही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व हम सभी के हृदय में नवीन स्फूर्ति, नई आशा-उत्साह और देश भक्ति का संचार पैदा करता है.
जान जोखिम में डालकर डटे रहे स्वास्थ्यकर्मी
आलमगीर आलम ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का दंश राज्य ने झेला है. इस महामारी में प्रशासनिक पदाधिकारियों, पुलिस अफसरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात डटे रहें. उन्होंने जिले में कोरोना से निधन हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की.
आरटीपीसीआर लैब की स्थापना
आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में लगातार सुधार किया जा रहा है. यही वजह है कि जिले में कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत नहीं हुई. इसके साथ ही साहिबगंज सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब की स्थापना की गई. इस लैब से प्रतिदिन औसतन 700 से 800 कोरोना सैंपल की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले में टीकाकरण अभियान भी बेहतर चल रहा है. अब तक 259699 लोगों ने पहला डोज और 42064 लोगों ने दूसरा डोज ले चुके हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों के समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल और अनुमंडलीय अस्पताल में अलग व्यवस्था की गई है.
53099 लोगों को उपलब्ध कराया गया आवास
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मनरेगा और अन्य रोजगार उन्मुखी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों की बेरोजगारी दूर की जा रही है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में मनरेगा के तहत 1845860 मानव दिवस का सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें जुलाई तक निर्धारित लक्ष्य का 109 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि गरीब और बेसहारा लोगों को आवास उपलब्ध कराना है. इसको लेकर जिले में 66605 आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य के अनुरूप योजना की स्वीकृति दे दी गई है. वहीं, अब तक 53099 आवास पूर्ण भी किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना, आदिम जनजाति पेंशन योजना, स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन पेंशन योजना से जिले के 87 हजार 447 लोग लाभान्वित हो रहे हैं.