साहिबगंज: कोरोना हारेगा और देश जीतेगा. इस वाक्य को सार्थक बनाने के लिए जिला प्रशासन लॉकडाउन के दौरान शहरवासियों के घरों को सेनेटाइज कर रहा है. इससे कोरोना के संकम्रण को नष्ट किया जा सकेगा. जिला प्रशासन शुरुआती दौर में शहरी इलाके में सेनेटाइजेशन का काम कर रहा है. इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेनेटाइजेशन किया जाएगा. अभी तक जिले में एक भी कोरोना का मरीज नहीं पाया गया है. फिर भी जिला प्रशासन अलर्ट है और एहतियात के तौर पर कई तरह के कार्यक्रम चला रहा है.
दमकलकर्मी ने बताया कि सदर एसडीओ के आदेश पर शहर में सेनेटाइजेशन का काम चल रहा है. वह अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. शहर के लोग भी लॉकडाउन का पालन करें तभी कोरोना हारेगा और देश जीतेगा. वहीं, स्वास्थ्यकर्मी ने कहा कि सेनेटाइज करने से कोरोना का खतरा कम हो जाता है. लॉकडाउन के दौरान सेनेटाइजेशन करना काफी लाभदायक होगा.