ETV Bharat / state

साहिबगंज: लोकसभा चुनाव के दौरान दियारा क्षेत्रों में पुलिस की पैनी नजर, अंडरग्राउंड हो रहे अपराधी - Jharkhand news

साहिबगंज में 7वें चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं इसके लिए प्रशासन ने दियारा क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी है. यह क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से काफी चुनौतीपूर्ण माना जाता है.

साहिबगंज के एसपी एचपी जनार्धनन
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 1:42 PM IST

साहिबगंज: संथाल परगना में लोकसभा चुनाव अंतिम चरण यानी 19 मई को होगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. साहिबगंज के दक्षिण में पहाड़ है तो उत्तर में गंगा के पार विशाल दियारा क्षेत्र फैला हुआ है. जिस वजह से अपराधी अपने मंसूबों को अंजाम देकर आसानी से पुलिस की गिरफ्त से भाग जाते हैं. इसलिए लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने इन क्षेत्रों में निरंतर गश्ती कर रही है.

साहिबगंज के एसपी एचपी जनार्धनन

साहिबगंज के एसपी एचपी जनार्धनन ने कहा कि दियारा क्षेत्र में शांति पूर्ण मतदान कराना बड़ी चुनौती है. इसलिए वह अभी से ही तैयारी कर रहे हैं. चुनाव से एक हफ्ते पहले अतिरिक्त सुरक्षा बल मिल जाएंगे.

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान गोड्डा के सुंदर पहाड़ी में उग्रवादियों ने मतदान कराने जा रहे वाहन पर हमला कर दिया था. इस हमले में साहिबगंज के एक बूथकर्मी की मौत हो गई थी. पुलिस इस तरह की घटनाओं से बचना चाहती है यही वजह है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

साहिबगंज: संथाल परगना में लोकसभा चुनाव अंतिम चरण यानी 19 मई को होगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. साहिबगंज के दक्षिण में पहाड़ है तो उत्तर में गंगा के पार विशाल दियारा क्षेत्र फैला हुआ है. जिस वजह से अपराधी अपने मंसूबों को अंजाम देकर आसानी से पुलिस की गिरफ्त से भाग जाते हैं. इसलिए लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने इन क्षेत्रों में निरंतर गश्ती कर रही है.

साहिबगंज के एसपी एचपी जनार्धनन

साहिबगंज के एसपी एचपी जनार्धनन ने कहा कि दियारा क्षेत्र में शांति पूर्ण मतदान कराना बड़ी चुनौती है. इसलिए वह अभी से ही तैयारी कर रहे हैं. चुनाव से एक हफ्ते पहले अतिरिक्त सुरक्षा बल मिल जाएंगे.

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान गोड्डा के सुंदर पहाड़ी में उग्रवादियों ने मतदान कराने जा रहे वाहन पर हमला कर दिया था. इस हमले में साहिबगंज के एक बूथकर्मी की मौत हो गई थी. पुलिस इस तरह की घटनाओं से बचना चाहती है यही वजह है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

Intro:लोकसभा चुनाव में विशाल दियरा क्षेत्र में अपराधियो पर होगी विशेष नजर। गस्ती दल देख अपराधी हो रहे है अंडरग्राउंड।
स्टोरी- सहिबगंज- संथाल परगना में लोकसभा चुनाव अंतिम चरण 7 वा फेज में 19 अप्रैल को होने जा रहा है। झारखंड की जनता , प्रशासन और अपराधियों की नजर इस चुनाव में बनी रहेगी। बतादूँ की पिछले लोकसभा चुनाव गोड्डा जिला के सुन्दर पहाड़ी में उग्रवादियों ने मतदान कराकर जा रहे वाहन पर हमला कर दिया था। जिसमे सहिबगंज के बूथ कंर्मी की मौत हुई थी।
सहिबगंज के दक्षिण में पहाड़ है तो उत्तर दिशा में गंगा के पार 54 किमी विशाल दियरा क्षेत्र फैला हुआ है। दोनो जगहों पर अपराधी क्राइम कर आसानी से भाग भगकर छिप जाता है और पुलिस को पीछा करते करते बिहार में प्रवेश कर जाता है। इसलिए इस बार लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए जिला पुलिस दियरा का दौरा कर रही है।
दियरा क्षेत्र चार थाना के अंदर में आता है । अभी से ही सभी थाना जल मार्ग से दियरा का गस्ती कर रही है। जल मार्ग हो एक ऐसा साधन है कि दियरा पर कंट्रोल किया जा सकता है। आज मुआफ्फसील थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ एलसीटी जहाज से दियरा का दौरा कर रहे है। इससे लेकर दियरा में अपराधी अंडरग्राउंड होने लगे है।
एसपी ने कहा कि दियरा क्षेत्र में शांति पूर्ण मतदान करने बड़ी चुनौती है इसके लिए अभी से दियरा में निरीक्षण किया जा रहा है चुनाव से एक सप्ताह पहले अतिरिक्त फोर्स मिल जाएगा । जहाँ जहा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर तैनाती की जाएगी और दियरा में जनरेटर युक्त वाटर बोट और मोटरसाइकिल से गस्ती किया जाएगा। जगह जगह फोर्स तैनात भी रहेंगे।
बाइट- एचपी जनार्धनन,एसपी, सहिबगंज
note__ मेल पर विसुअल है।


Body:लोकसभा चुनाव में विशाल दियरा क्षेत्र में अपराधियो पर होगी विशेष नजर। गस्ती दल देख अपराधी हो रहे है अंडरग्राउंड।
स्टोरी- सहिबगंज- संथाल परगना में लोकसभा चुनाव अंतिम चरण 7 वा फेज में 19 अप्रैल को होने जा रहा है। झारखंड की जनता , प्रशासन और अपराधियों की नजर इस चुनाव में बनी रहेगी। बतादूँ की पिछले लोकसभा चुनाव गोड्डा जिला के सुन्दर पहाड़ी में उग्रवादियों ने मतदान कराकर जा रहे वाहन पर हमला कर दिया था। जिसमे सहिबगंज के बूथ कंर्मी की मौत हुई थी।
सहिबगंज के दक्षिण में पहाड़ है तो उत्तर दिशा में गंगा के पार 54 किमी विशाल दियरा क्षेत्र फैला हुआ है। दोनो जगहों पर अपराधी क्राइम कर आसानी से भाग भगकर छिप जाता है और पुलिस को पीछा करते करते बिहार में प्रवेश कर जाता है। इसलिए इस बार लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए जिला पुलिस दियरा का दौरा कर रही है।
दियरा क्षेत्र चार थाना के अंदर में आता है । अभी से ही सभी थाना जल मार्ग से दियरा का गस्ती कर रही है। जल मार्ग हो एक ऐसा साधन है कि दियरा पर कंट्रोल किया जा सकता है। आज मुआफ्फसील थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ एलसीटी जहाज से दियरा का दौरा कर रहे है। इससे लेकर दियरा में अपराधी अंडरग्राउंड होने लगे है।
एसपी ने कहा कि दियरा क्षेत्र में शांति पूर्ण मतदान करने बड़ी चुनौती है इसके लिए अभी से दियरा में निरीक्षण किया जा रहा है चुनाव से एक सप्ताह पहले अतिरिक्त फोर्स मिल जाएगा । जहाँ जहा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर तैनाती की जाएगी और दियरा में जनरेटर युक्त वाटर बोट और मोटरसाइकिल से गस्ती किया जाएगा। जगह जगह फोर्स तैनात भी रहेंगे।
बाइट- एचपी जनार्धनन,एसपी, सहिबगंज
note_ मेल पर विसुअल है।सर


Conclusion:कफड़7वोवुक्सिक्यूफी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.