ETV Bharat / state

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने साहिबगंज में लोगों से किया सीधा संवाद, कहा- जनता की समस्याओं को सुलझाना ही लक्ष्य

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन साहिबगंज पहुंचे जहां उन्होंने गोपाला डीह में जनता के साथ सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और उसका समाधान करने का आश्वासन दिया.

Governor CP Radhakrishnan interacted directly with people
Governor CP Radhakrishnan interacted directly with people
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 6:53 PM IST

साहिबगंज: राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज बरहेट प्रखंड स्थित गोपालाडीह पंचायत में जनता के साथ संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस क्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार समेत जिले के अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को जिले की भौगोलिक परिस्थिति एवं जिले में चल रहे विकास कार्यों से अवगत कराया. जहां उन्होंने बताया कि साहिबगंज जिला झारखंड के अन्य जिलों की तुलना में अलग है यहां की भौगोलिक परिस्थिति भी अलग है.

ये भी पढ़ें: Governor in Pakur: राज्यपाल का ग्रामीणों से संवाद, कहा- यहां के आदिवासी डॉक्टर, इंजीनियर बनें आपमें क्षमता है

जनता के साथ सीधा संवाद करते हुए राज्यपाल ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही राजा होती है, जहां जनता अपने अनुसार अपना नेता चुनती है. उन्होंने कहा हमें पता है कि हम कितने पिछड़े हुए हैं और हमें किन-किन क्षेत्रों में किस रणनीति के तहत विकास करना है. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रहीं हैं. उन्होंने जनता की समस्याएं सुनते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा हर घर जल योजना के तहत आने वाले वर्षों में हर घर तक जल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जा रहा है.

आगे अपने संबोधन में राज्यपाल ने सभी से आग्रह किया कि हम सब के सामूहिक प्रयास से निश्चित रूप से हम प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं. इसलिए हमें अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सामूहिक प्रयास करना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इतिहास में देखा गया है कि लड़ाई कभी विकास का कारक नहीं बनी है. इसलिए हमें मूल समस्याओं के लिए आगे आना होगा, जिसमें सरकार के साथ-साथ प्रशासन आपकी सेवा के लिए लगातार तत्पर है.

माननीय महामहिम ने सभी से कहा कि राजभवन से निकलकर झारखंड के हर छोटे बड़े हिस्सों में जनता के साथ संवाद करते हुए उनके समस्याओं को सुलझाना ही उनका लक्ष्य है. इसी सोच के साथ वह आगे बढ़ रहे हैं, कार्यक्रम के दौरान जूट बैग तैयार करने वाली स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का उन्होंने विशेष रूप से धन्यवाद किया और इन महिलाओं को आगे आने के लिए प्रेरित करने एवं सहयोग करने के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद भी किया.

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल के कर कमलों से 24 स्वयं सहायता समूह को सीसीएल अंतर्गत 73 लाख 50 हजार रुपए की राशि, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना अंतर्गत बीमा क्लेम भुगतान, एपीएस किट, मड़वा बीज का वितरण राशन कार्ड वितरण सोना सोबरन धोती साड़ी अंतर्गत लाभुकों के बीच वितरण कार्य आदि किया. वहीं, उपायुक्त राम निवास यादव ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया और गोपाला डीह पंचायत की मुखिया सुनीता टुडू को शॉल प्रदान किया.

साहिबगंज: राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज बरहेट प्रखंड स्थित गोपालाडीह पंचायत में जनता के साथ संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस क्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार समेत जिले के अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को जिले की भौगोलिक परिस्थिति एवं जिले में चल रहे विकास कार्यों से अवगत कराया. जहां उन्होंने बताया कि साहिबगंज जिला झारखंड के अन्य जिलों की तुलना में अलग है यहां की भौगोलिक परिस्थिति भी अलग है.

ये भी पढ़ें: Governor in Pakur: राज्यपाल का ग्रामीणों से संवाद, कहा- यहां के आदिवासी डॉक्टर, इंजीनियर बनें आपमें क्षमता है

जनता के साथ सीधा संवाद करते हुए राज्यपाल ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही राजा होती है, जहां जनता अपने अनुसार अपना नेता चुनती है. उन्होंने कहा हमें पता है कि हम कितने पिछड़े हुए हैं और हमें किन-किन क्षेत्रों में किस रणनीति के तहत विकास करना है. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रहीं हैं. उन्होंने जनता की समस्याएं सुनते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा हर घर जल योजना के तहत आने वाले वर्षों में हर घर तक जल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जा रहा है.

आगे अपने संबोधन में राज्यपाल ने सभी से आग्रह किया कि हम सब के सामूहिक प्रयास से निश्चित रूप से हम प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं. इसलिए हमें अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सामूहिक प्रयास करना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इतिहास में देखा गया है कि लड़ाई कभी विकास का कारक नहीं बनी है. इसलिए हमें मूल समस्याओं के लिए आगे आना होगा, जिसमें सरकार के साथ-साथ प्रशासन आपकी सेवा के लिए लगातार तत्पर है.

माननीय महामहिम ने सभी से कहा कि राजभवन से निकलकर झारखंड के हर छोटे बड़े हिस्सों में जनता के साथ संवाद करते हुए उनके समस्याओं को सुलझाना ही उनका लक्ष्य है. इसी सोच के साथ वह आगे बढ़ रहे हैं, कार्यक्रम के दौरान जूट बैग तैयार करने वाली स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का उन्होंने विशेष रूप से धन्यवाद किया और इन महिलाओं को आगे आने के लिए प्रेरित करने एवं सहयोग करने के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद भी किया.

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल के कर कमलों से 24 स्वयं सहायता समूह को सीसीएल अंतर्गत 73 लाख 50 हजार रुपए की राशि, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना अंतर्गत बीमा क्लेम भुगतान, एपीएस किट, मड़वा बीज का वितरण राशन कार्ड वितरण सोना सोबरन धोती साड़ी अंतर्गत लाभुकों के बीच वितरण कार्य आदि किया. वहीं, उपायुक्त राम निवास यादव ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया और गोपाला डीह पंचायत की मुखिया सुनीता टुडू को शॉल प्रदान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.