ETV Bharat / state

साहिबगंज के रिहायशी इलाकों में घुसा गंगा का पानी, बाढ़ का खतरा - साहिबगंज में बाढ़

साहिबगंज में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गंगा खतरे के निशान से लगभग 86 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. शहर के 6 इलाकों में पानी प्रवेश कर चुका है, जिससे लगभग 90 परिवार प्रभावित हुए हैं. लोग धर्मशाला में शरण ले रहे हैं. वहीं जलस्तर में हर दिन हो रही बढ़ोतरी से निचले इलाके के लोगों को भी बाढ़ का डर भी सताने लगा है.

ETV Bharat
बाढ़ का खतरा
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 2:22 PM IST

साहिबगंज: जिले में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. केंद्रीय जल आयोग के रिपोर्ट के अनुसार गंगा खतरे के निशान से लगभग 86 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. गंगा ने अपना प्रकोप दिखाना भी शुरू कर दिया है. शहर के रिहायशी इलाकों में गंगा का पानी घुसने लगा है, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को बाढ़ का डर सताने लगा है.

इसे भी पढे़ं: साहिबगंज के दियारा क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालातः घरों में घुसा पानी, मचान पर मवेशी सहित रहने को मजबूर


शहर के पाइप रोड, भरतिया कॉलोनी, पुरुषोत्तम गली के निचले इलाकों में गंगा का पानी प्रवेश कर चुका है. कई लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है. सड़क पर इतना पानी जमा हो गया कि पाइप रोड में तीन बच्चा डूबने लगा था, लेकिन परिजनों ने उसे देख लिया और उसकी जान बचाई. अब तक शहर के 6 इलाकों में पानी प्रवेश कर चुका है. गंगा के पानी से लगभग 90 परिवार प्रभावित भी हुए हैं. घरों में पानी घुस जाने से लोग धर्मशाला में शरण ले रहे हैं. जिस स्तर से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. उससे लोग काफी भयभीत हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि पानी की यही स्थिति रही तो जल्द सुरक्षित स्थान पर शरण लेना पड़ेगा. रात को सोने में डर लगने लगा है, कि कहीं बाढ़ न आ जाए.

देखें पूरी खबर

गंगा के जलस्तर पर एक नजर


1. साहिबगंज में गंगा का खतरे की निशान 27.25 मीटर है.


2. वार्निंग लेवल 26.25 मीटर है.


3. वर्तमान में लेवल 28.11 मीटर है.

4. 11 अगस्त को गंगा रेड जोन से 00. 86 cm ऊपर बह रही है.

साहिबगंज: जिले में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. केंद्रीय जल आयोग के रिपोर्ट के अनुसार गंगा खतरे के निशान से लगभग 86 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. गंगा ने अपना प्रकोप दिखाना भी शुरू कर दिया है. शहर के रिहायशी इलाकों में गंगा का पानी घुसने लगा है, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को बाढ़ का डर सताने लगा है.

इसे भी पढे़ं: साहिबगंज के दियारा क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालातः घरों में घुसा पानी, मचान पर मवेशी सहित रहने को मजबूर


शहर के पाइप रोड, भरतिया कॉलोनी, पुरुषोत्तम गली के निचले इलाकों में गंगा का पानी प्रवेश कर चुका है. कई लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है. सड़क पर इतना पानी जमा हो गया कि पाइप रोड में तीन बच्चा डूबने लगा था, लेकिन परिजनों ने उसे देख लिया और उसकी जान बचाई. अब तक शहर के 6 इलाकों में पानी प्रवेश कर चुका है. गंगा के पानी से लगभग 90 परिवार प्रभावित भी हुए हैं. घरों में पानी घुस जाने से लोग धर्मशाला में शरण ले रहे हैं. जिस स्तर से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. उससे लोग काफी भयभीत हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि पानी की यही स्थिति रही तो जल्द सुरक्षित स्थान पर शरण लेना पड़ेगा. रात को सोने में डर लगने लगा है, कि कहीं बाढ़ न आ जाए.

देखें पूरी खबर

गंगा के जलस्तर पर एक नजर


1. साहिबगंज में गंगा का खतरे की निशान 27.25 मीटर है.


2. वार्निंग लेवल 26.25 मीटर है.


3. वर्तमान में लेवल 28.11 मीटर है.

4. 11 अगस्त को गंगा रेड जोन से 00. 86 cm ऊपर बह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.