साहिबगंज: जिले में नमामि गंगे के तहत तीन दिवसीय गंगा उत्सव का कार्यक्रम हो रहा है. सोमवार को पहले दिन सुबह से शाम तक कई कार्यक्रम हुए. शहर के मुक्तेश्वर गंगा घाट पर गंगा आरती का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की. आरती में कई स्थानीय पंडित शामिल थे. कोरोना काल में यह पहली गंगा आरती है.
इसे भी पढे़ं:- साहिबगंजः तीन दिवसीय गंगा उत्सव का हुआ आगाज, गंगा को अविरल और निर्मल रखने की अपील
गंगा आरती में उपायुक्त के साथ जिला के सभी पदाधिकारी शामिल थे. मौके पर गंगा प्रेमियों की भाड़ी भीड़ जमा थी, जिसमें सैकड़ों पुरुष, महिला, युवतियां और बच्चे शामिल थे. गंगा आरती जैसे भक्तिमय माहौल में श्रद्धालुओं ने पूजा का आनंद उठाया. श्रद्धालुओं ने मां गंगा से सुख, शांति की कामना की.