ETV Bharat / state

साहिबगंज दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, जानें क्या है खास

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एक दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे हैं (Babulal Marandi on Sahibganj tour). जहां उन्होंने सबसे पहले पीएम के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का शुभारंभ कर मरीजों के बीच फल वितरण किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर भी जमकर वार किया.

Babulal Marandi on Sahibganj tour
Babulal Marandi on Sahibganj tour
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 5:35 PM IST

साहिबगंज: सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी एक दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे हैं (Babulal Marandi on Sahibganj tour). रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस से वे अहले सुबह साहिबगंज पहुंच कर न्यू सर्किट हाउस में ठहरे. सबसे पहले बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल पहुंच कर भाजपा युवाओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया, जिसमें कई लोगों ने रक्तदान किया.

इसे भी पढ़ें: रांची में बीजेपी मना रही पीएम मोदी का जन्मदिन, प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

पीएम के जन्मदिन पर अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण: इसके अलावा पीएम के जन्म दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अस्पताल में इलाजरत मरीजों के बीच फल का वितरण किया. उसके बाद जिला सदर अस्पताल में गायत्री परिवार की ओर से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया.

देखें पूरी खबर

राज्य सरकार पर साधा निशाना: इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड की जो बत्तर स्थिति है, उसकी जिम्मेदार वर्तमान सरकार है. इनके शासनकाल में महज दो साल में जितना अवैध कारोबार दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ा है. इतना किसी भी सरकार में नहीं हुआ है. उन्होंने कहा 'मुझे अफसोस है कि साहिबगंज में मजदूर पलायन कर रहे हैं. सारा क्रशर बंद हो चुका है, इसकी जिम्मेदार झारखंड सरकार और उसके लिए काम कर रहे दलाल हैं.'


बरहेट में परचम लहराने की तैयारी में है बीजेपी: अपने एक दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे बाबूलाल मरांडी मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बरहेट और पतना प्रखंड में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहां पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. मालूम हो कि बीजेपी के बड़े नेत यहां लगातार दौरा कर रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि इस बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा बरहेट सीट से भाजपा परचम लहराएगी. इसलिए लगातार दौरा हो रहा है. 19 सितंबर को रेल राज्य मंत्री का भी दौरा होने जा रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सीट भेदने की तैयारी में जुट चुकी है.

साहिबगंज: सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी एक दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे हैं (Babulal Marandi on Sahibganj tour). रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस से वे अहले सुबह साहिबगंज पहुंच कर न्यू सर्किट हाउस में ठहरे. सबसे पहले बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल पहुंच कर भाजपा युवाओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया, जिसमें कई लोगों ने रक्तदान किया.

इसे भी पढ़ें: रांची में बीजेपी मना रही पीएम मोदी का जन्मदिन, प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

पीएम के जन्मदिन पर अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण: इसके अलावा पीएम के जन्म दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अस्पताल में इलाजरत मरीजों के बीच फल का वितरण किया. उसके बाद जिला सदर अस्पताल में गायत्री परिवार की ओर से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया.

देखें पूरी खबर

राज्य सरकार पर साधा निशाना: इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड की जो बत्तर स्थिति है, उसकी जिम्मेदार वर्तमान सरकार है. इनके शासनकाल में महज दो साल में जितना अवैध कारोबार दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ा है. इतना किसी भी सरकार में नहीं हुआ है. उन्होंने कहा 'मुझे अफसोस है कि साहिबगंज में मजदूर पलायन कर रहे हैं. सारा क्रशर बंद हो चुका है, इसकी जिम्मेदार झारखंड सरकार और उसके लिए काम कर रहे दलाल हैं.'


बरहेट में परचम लहराने की तैयारी में है बीजेपी: अपने एक दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे बाबूलाल मरांडी मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बरहेट और पतना प्रखंड में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहां पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. मालूम हो कि बीजेपी के बड़े नेत यहां लगातार दौरा कर रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि इस बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा बरहेट सीट से भाजपा परचम लहराएगी. इसलिए लगातार दौरा हो रहा है. 19 सितंबर को रेल राज्य मंत्री का भी दौरा होने जा रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सीट भेदने की तैयारी में जुट चुकी है.

Last Updated : Sep 17, 2022, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.