साहिबगंज: महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की (Rupa Tirkey) की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए दिल्ली से स्पेशल फॉरेंसिक टीम (FSL) साहिबगंज आएगी. इसो लेकर सीबीआई की टीम अपने वरीय अधिकारियों के संपर्क में हैं. बहुत जल्द टीम साहिबगंज पहुंचकर रूपा तिर्की की बंद कमरे को खोलकर जांच करेगी.
इसे भी पढे़ं: एसडीजेएम कोर्ट ने रूपा तिर्की से जुड़े दस्तावेज सीबीआई को देने से किया इंकार, जानें क्या है वजह
3 मई को पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर के कमरे से रूपा तिर्की का शव संदिग्ध हालत में फांसी से लटका मिला था. हालांकि सीबीआई को घटना के 4 महीने बीत जाने के बाद भी रूपा तिर्की के कमरे का फॉरेंसिक जांच से कोई खास सुराग मिलने की उम्मीद नहीं है. क्योंकि घटना के बाद कई लोगों का उस कमरे में आना जाना हो चुका है. कमरे से फुट या फिंगरप्रिंट मिल पाना आसान नहीं होगा. फॉरेंसिक टीम की जांच से सीबीआई रूपा की मौत से जुड़े कई अनसुलझे सवालों का जवाब तलाशना चाहती है.
रूपा तिर्की से जुड़े कॉल डिटेल्स की भी बारीकी से जांच
सीबीआई की टीम ने नगर इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी जो रूपा तिर्की के केस के आईओ थे उनसे लिखित रूप से दस्तावेज ले चुकी है. सीबीआई की टीम ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है. सीबीआई के जांच के दायरे में जिला के कई बड़े हस्ती रडार पर हैं. आने वाले समय में उन सभी लोगों से पूछताछ की सकती है. रूपा तिर्की से जुड़े कई वायरल ऑडियो और कॉल डिटेल्स को भी बारीकी से खंगाला जा रहा है.