साहिबगंजः साहिबगंज-भागलपुर रेलखंड के बीच आधा बर्ष बीतने के बाद यानी की छ: महीने बाद पहली बार साहिबगंज से जमालपुर के लिए पहली 0431 अप साहिबहंज जमालपुर लोकल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई गयी.
ट्रेन के आगमन के पहले ही रेलवे स्टेशन प्रबंधक द्वारा ट्रेन के आने की सूचना माइकिंग कर जानकारी देते रहे थे और 7.30 बजे जैसे ही ट्रेन मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफोर्म संख्या पर पहुंची, यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, लेकिन ट्रेन में यात्रियों की भीड़ कम थी.
पर ट्रेन को देखने वालों की संख्या अधिक थी. ट्रेन से यात्रा के लिए यात्री सुबह 7 बजे ही टिकट के लिए लाइन में खड़े हो गये थे, जबकि करमटोला रेलवे स्टेशन में शनिवार को जब पहली लोकल स्पेशल ट्रेन रुकी तो 29 यात्रियों ने यात्रा की शुरुआत की.
वहीं मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन में कुल 102 यात्रियों ने ट्रेन का टिकट कटाकर ट्रेन से यात्रा की. इस तरह से मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन से कुल राजस्व 1,950 रुपये व करमटोला रेलवे स्टेशन से 420 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.
यह भी पढे़ंः नगर विकास विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग, 33 सिटी मैनेजर का पदस्थापन
बताते चलें कि साहिबगंज से भागलपुर रेलवे ट्रैक पर 188 दिन बाद पहली ट्रेन यात्रियों के चलाई गयी है, जबकि दो और एक्सप्रेस ट्रेन एक अक्टूबर से चलाई जाएगी जिसमें फरक्का एक्सप्रेस व हावड़ा जामलपुर सुपर एक्सप्रेस शामिल हैं.
पर हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस का मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन में ठहराव नहीं दिया गया है. इसके पूर्व मिर्जाचौकी हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव था इस ट्रेन का ठहराव मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन में न होने के कारण लोगों के चेहरे पर काफी मायूसी देखी जा रही है.