साहिबगंज: जिले के राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के जामनगर गांव में शॉर्ट-सर्किट होने से एक घर में आग लग गई. घर में आग लगता देख ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. इस बीच आग के चलते एक घरेलू सिलेंडर में धमाका हो गया. इसमें ग्रामीण बाल-बाल बचे.
ये भी पढ़ें-धनबाद के गौशाला गोदाम में लगी भीषण आग, 10 लाख से ज्यादा का नुकसान
इत्तेफाक था कि ग्रामीण आग थोड़ी दूरी पर थे. तब सिलेंडर में विस्फोट हुआ. वर्ना वहां बड़ा हादसा हो सकता था. इसके बाद ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ से घर में लगी आग को बुझाया. बताया जाता है कि जिस समय घर में आग लगी थी, घर में कोई नहीं था. हालांकि, इस अगलगी में घर के सभी सामान जलकर राख हो गए. घटना करीब तीन बजे की है.