साहिबगंज: लॉकडाउन का असर सरकार की कई योजनाओं पर पड़ने लगा है. मौसम पूर्वानुमान के लिए कृषि विज्ञान केंद्र में स्वचालित मौसम स्टेशन स्थापित किया जाना था. यह काम काफी तेज गति से चल रहा था. अप्रैल महीने में पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसका काम बंद हो गया है.
ये भी पढ़े- साहिबगंज: कोरोना की कम हुई रफ्तार, हाट बाजार में रखा जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल
किसानों को पहले मिलती सटीक जानकारी
कृषि विज्ञान केंद्र में स्वचालित मौसम स्टेशन स्थापित करने का एक ही मकसद था कि किसानों को धूप, बारिश, हवा आंधी की जानकारी पहले ही मिल जाए जिससे किसानों को खेती करने में मदद मिले. साथ ही साथ शहरवासियों को भी मौसम का पूर्वानुमान मैसेज के माध्यम से मिलती रहे, लेकिन कोरोना की वजह से काम ठप हो गया है.
लॉकडाउन की वजह से नहीं आ पाए विशेषज्ञ
दरअसल लॉकडाउन लगने की वजह से विशेषज्ञ हैदराबाद से साहिबगंज नहीं आ रहे हैं. जिससे दिक्कतें हो रही हैं, अभी फिलहाल तूफान दस्तक दे चुका है, लेकिन साहिबगंज के किसानों को इसकी जानकारी तक नहीं है.