साहिबगंज: पूर्व रेल के जीएम का 28 अक्टूबर को भागलपुर और साहिबगंज का दौरा है. इसको लेकर शनिवार को मालदा रेलमंडल के डीआरएम विकास चौबे पहली बार साहिबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे. डीआरएम स्पेशल ट्रेन से भागलपुर पहुंचे और निरीक्षण के बाद साहिबगंज पहुंचे और रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की और यात्री सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली.
यह भी पढ़ेंः साहिबगंज रेलवे स्टेशन का पश्चिमी फाटक खुलने से लोगों को राहत, नॉन इंटरलॉकिंग के काम से बंद था गेट
डीआरएम ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि जीएम का आगमन है. निर्धारित तिथि से पहले रेलवे स्टेशन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया. इसके बाद डीआरएम ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म पर लाइटिंग की व्यवस्था और स्टेशन परिसर का जायजा लिया. स्टेशन परिसर में गंदगी देख नाराजगी भी जाहिर की और कहा कि शीघ्र पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था के साथ साथ सफाई व्यवस्था और वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
डीआरएम ने रेलवे के नियमों का पालन करने की बात कही गई. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म और रनिंग ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही शौचालय की साफ-सफाई, दुर्घटना राहत यान, डीएमयू शेड, पीडब्ल्यूआई कार्यालय, रेलवे क्वाटर आदि का भी जायजा लिया.
साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर निरीक्षण के दौरान रेल थाना में जब्त समान देख डीआरएम ने तत्काल अलग जगह मालखाना बनाने का निर्देश दिए. डीआरएम ने कहा कि रेल पुलिस की ओर से जब्त समानों को रखने से काफी परेशानी होती है. इसको लेकर मालखाना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. निरीक्षण के दौरान सीनियर डीपीओ वीके राय, एसिस्टेंट कमांडेंट एके सिंह, स्टेशन प्रबंधक राजेंद्र पासवान, आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू आदि उपस्थित थे.
डीआरएम के निरीक्षण के दौरान सीआईटी शंभूनाथ सिंह ने एक महिला यात्री के साथ धक्का-मुक्की कर रहे थे. यह घटना डीआरएम ने देख दिया और तत्काल सीआईटी शंभूनाथ को निलंबित कर दिया. दरअसल, डीआरएम के निरीक्षण के दौरान साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन प्लेटफॉर्म पर लगी थी. इस ट्रेन में एक महिला यात्री चढ़ने पहुंची. इसी दौरान सीआईटी ने टिकट को लेकर महिला के साथ धक्का-मुक्की करने लगा, जिसे डीआरएम ने देख लिया और तत्काल निलंबित कर दिया.