साहिबगंज: बुधवार सुबह 7:51 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 थी. दो बार अलग-अलग झटके महसूस हुए. भूकंप के झटके करीब 45 से 51 सेकेंड तक महसूस हुए.
ये भी पढ़ें- असम सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके, पीएम ने सोनोवाल से की बात
भूगर्भ शास्त्र रणजीत सिंह के अनुसार, इसका केंद्र असम के साथ म्यांमार और भारत सीमा पर था. बिहार और नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप जमीन के 17 किमी अंदर असम तेजपुर से 43 किमी वेस्ट ढकियाजुली में था. असम में भूकंप से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ. यहां घरों को नुकसान पहुंचा है. सोनितपुर के जिला मुख्यालय तेजपुर, गुवाहाटी और कई अन्य स्थानों में कई इमारतों में दरारें आ गईं. उन्होंने कहा कि कम से कम अन्तराल पर भूकंप आना शुभ संकेत नहीं है.
घरों से बाहर निकले लोग
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके पड़ोसी राज्य मेघालय और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों समेत पूरे क्षेत्र में महसूस किए गए. उन्होंने बताया कि भूकंप सुबह सात बजकर 51 मिनट पर सोनितपुर जिले में आया. इसके बाद सात बजकर 58 मिनट और आठ बजकर एक मिनट पर भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए. ये भूकंप के झटके क्रमश: 4.3 और 4.4 तीव्रता के दर्ज किए गए. क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए और लोग घबराहट में अपने घरों तथा अन्य स्थानों से बाहर निकल आए.
बिहार के कई हिस्सों में भी लगे झटके
बिहार के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. कटिहार, किशनगंज, खगड़िया, मुंगेर समेत कई हिस्सों में भूकंप से धरती के हिलने की सूचना है. इसके अलावा उत्तर पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.