साहिबगंज: कोरोना के भयानक प्रकोप को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की गई है. जिले के उपायुक्त ने गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए है. इस कड़ी में सरकारी या गैरसरकारी खेल मैदान भी अगले आदेश तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- आम लोगों की मदद के लिए पुलिस ने बनाई तीन टीम, संक्रमितों को मिलेगी सहायता
सिद्धो कान्हू स्टेडियम बंद
शहर के सिद्धो कान्हू स्टेडियम में कोरोना का असर दिखने लगा है. अभिभावक अपने बच्चों को घर में रखना उचित समझ रहे हैं. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आउटडोर और इंडोर गेम बंद कर दिए गए हैं. इस स्टेडियम में जहां सुबह शाम खिलाड़ियों की आवाज गूंजती थी. अब चारों तरफ वीरानी छायी हुई है. लोगों के मनोरंजन के लिए स्टेडियम एक मात्र सहारा था. अब कोरोना के भय से सभी घर में ही हैं.
कोरोना संक्रमितों की संख्या 490
कोरोना की दूसरे लहर में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सिद्धो कान्हू स्टेडियम स्थित इंडोर स्टेडियम में कोविड अस्पताल खोलने की पहल हो रही है. बहुत जल्द इस स्टेडियम को मरीजों के इलाज के लिए खोल दिया जाएगा. जिले में अभी 490 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. नॉर्मल मरीज को होम आइसोलेट किया गया है. वहीं गंभीर मरीजों को कोविड अस्पताल राजमहल या पॉलिटेक्निक कॉलेज में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है.