ETV Bharat / state

साहिबगंज रूबिका हत्याकांडः माता-पिता का लिया गया ब्लड सैंपल, किया जाएगा डीएनए टेस्ट

साहिबगंज में 17 दिसंबर को कई टुकड़ों में मानव अंग मिले थे, जिसकी पहचान रूबिका पहाड़ीन के रूप में की गई थी. रूबिका का शव है या नहीं. इसको लेकर डीएनए टेस्ट किया (DNA test will be done to identify Rubika) जाएगा.

DNA test will be done to identify Rubika
साहिबगंज रूबीका हत्याकांड
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 10:04 AM IST

Updated : Dec 28, 2022, 10:57 AM IST

देखें पूरी खबर

साहिबगंज: बोरियो में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के पास 17 दिसंबर को बरामद मानव अंगों की पहचान रूबिका पहाड़ीन के रूप में की गई थी. रूबिका हत्याकांड के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब बरामद मानव अंग रूबिका का है या नहीं. इसको लेकर डीएनए जांच (DNA test will be done to identify Rubika) की जाएगी. इसके लिए रूबिका के माता पिता का ब्लड सैंपल लिया गया है.

यह भी पढ़ेंः साहिबगंज रबिता हत्याकांड: क्रिस्चियन रीति-रिवाज दफन हुई रूबिका, डीसी ने परिजन को नौकरी देने की कही बात

थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने रूबिका के माता पिता को साहिबगंज सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉ तबरेज ने उनका ब्लड सैंपल लिया. ब्लड को डीएनए जांच के लिए रांची स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा. इसके बाद रूबिका पहाड़ीन के अंगों की मिलान किया जाएगा. डीएनए के लिए ब्लड सैंपल की अनुमति पुलिस ने कोर्ट से लिया था. अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने ब्लड सैंपल लेने की प्रक्रिया पूरी की.

बता दें कि 17 दिसंबर को निर्माणाधीन आंगनबाड़ी के पास से मानव अंग बरामद किए गए थे. यह बात सामने आई थी कि गोडा पहाड़ की रहने वाली रूबीका पहाड़ीन की हत्या कर शव को टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए है. अंगूठा को छोड़ कोई ऐसा अंग नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके. दुमका मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया.

पुलिस प्रशासन इस केस से जुड़े तथ्य को मजबूत करने में जुटी है. इस केस में पुलिस लापरवाही बरतना नहीं चाहती है. रूबीका पहाड़ीन हत्याकांड में दिलदार अंसारी सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन्हें जेल भेजा गया है. मुख्य अभियुक्त दिलदार अंसारी का मामा मोइन अंसारी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. इसकी गिरफ्तारी को लेकर कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि मोइन अंसारी की गिरफ्तारी होने के बाद केस से जुड़े कई अहम राज निकल कर बाहर आएंगे.

देखें पूरी खबर

साहिबगंज: बोरियो में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के पास 17 दिसंबर को बरामद मानव अंगों की पहचान रूबिका पहाड़ीन के रूप में की गई थी. रूबिका हत्याकांड के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब बरामद मानव अंग रूबिका का है या नहीं. इसको लेकर डीएनए जांच (DNA test will be done to identify Rubika) की जाएगी. इसके लिए रूबिका के माता पिता का ब्लड सैंपल लिया गया है.

यह भी पढ़ेंः साहिबगंज रबिता हत्याकांड: क्रिस्चियन रीति-रिवाज दफन हुई रूबिका, डीसी ने परिजन को नौकरी देने की कही बात

थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने रूबिका के माता पिता को साहिबगंज सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉ तबरेज ने उनका ब्लड सैंपल लिया. ब्लड को डीएनए जांच के लिए रांची स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा. इसके बाद रूबिका पहाड़ीन के अंगों की मिलान किया जाएगा. डीएनए के लिए ब्लड सैंपल की अनुमति पुलिस ने कोर्ट से लिया था. अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने ब्लड सैंपल लेने की प्रक्रिया पूरी की.

बता दें कि 17 दिसंबर को निर्माणाधीन आंगनबाड़ी के पास से मानव अंग बरामद किए गए थे. यह बात सामने आई थी कि गोडा पहाड़ की रहने वाली रूबीका पहाड़ीन की हत्या कर शव को टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए है. अंगूठा को छोड़ कोई ऐसा अंग नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके. दुमका मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया.

पुलिस प्रशासन इस केस से जुड़े तथ्य को मजबूत करने में जुटी है. इस केस में पुलिस लापरवाही बरतना नहीं चाहती है. रूबीका पहाड़ीन हत्याकांड में दिलदार अंसारी सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन्हें जेल भेजा गया है. मुख्य अभियुक्त दिलदार अंसारी का मामा मोइन अंसारी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. इसकी गिरफ्तारी को लेकर कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि मोइन अंसारी की गिरफ्तारी होने के बाद केस से जुड़े कई अहम राज निकल कर बाहर आएंगे.

Last Updated : Dec 28, 2022, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.