साहिबगंजः शनिवार को पोखरिया स्थित टाउन हॉल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराने के लिए विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, आरसेटी, जिला जनसंपर्क विभाग, श्रम विभाग, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण विभाग, ई-गवर्नेंस कृषि विभाग, मत्स्य विभाग और अन्य विभागों का स्टॉल लगाया गया.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंजः कृषि मेला प्रदर्शनी और जिला विधिक शिविर का आयोजन, किसानों को किया जाएगा सम्मानित
कृषि प्रदर्शनी सह कार्यशाला का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के सहयोग से कृषि विभाग की ओर से कृषि मेला, कृषि प्रदर्शनी सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कृषि मेला में विभिन्न ग्रामों से आए किसानों ने अपने-अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई, जिसमें कद्दू, मूली, ब्रोकली समेत कई सब्जियों की उन्नत किस्म की खेती और उनके उन्नत उत्पादों के बारे में विस्तार से लोगों को बताया गया. यहां किसानों ने अपने उन्नत किस्म की सब्जियों की प्रदर्शनी लगाते हुए यह दिखाया कि किस प्रकार उन्होंने खेती में नए-नए प्रयोग कर ऐसी सब्जियां उगाई हैं.