साहिबगंज: दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना मरीजों की संख्या न बढ़े इसे देखते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. दुर्गा पूजा हिंदुओं का मुख्य पर्व में से एक है. शक्ति रूपा देवी दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन करने के लिए लोगों की पंडालों में भारी भीड़ उमड़ती है. जिससे कोरोना का प्रभाव बढ़ने के आसार हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है.
इसे भी पढे़ं: दुर्गा पूजा को लेकर रांची डीसी की अपील, कहा- घर बैठकर ऑनलाइन करें मां के दर्शन
कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन के तहत पूजा करने का आदेश जारी किया है. श्रद्धालुओं के लिए मंदिर तक आने की मनाही नहीं है. लेकिन गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रतिमा का दर्शन करने का गाइडलाइन जारी किया गया है. प्रसाद वितरण पर भी रोक लगाई गई है. लॉ एंड ऑर्डर पदाधिकारी हेमंत सती ने कहा कि सभी पूजा कमेटी को निर्देश दिया गया है कि सरकार के गाइडलाइन के तहत ही पूजा संपन्न कराएं. आकर्षक पंडाल बनाने पर और किसी थीम पर पंडाल नहीं बनाने पर रोक है. 5 फीट से अधिक ऊंचाई की प्रतिमा पर भी रोक लगाई गई है. मंदिर में गीत संगीत के अलावा किसी तरह के कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक है.
पूजा कमिटी को जिला प्रशासन का निर्देश
एसडीएम ने बताया कि पूजा कमिटी को निर्देश दिया गया है कि ओपन प्रसाद का वितरण नहीं होना चाहिए. आकर्षक कोई भी चीज पूजा परिसर के आसपास नहीं होना चाहिए. पूजा कमेटी यदि सरकार के गाइडलाइन का पालन नहीं करती है तो आईपीसी की धारा 188 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं:दुर्गा पूजा 2021ः 24 जिलों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था, रांची में रैप और बम डिस्पोजल दस्ता भी तैनात
पूजा पंडालों में अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती
वहीं एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि कोरोना के गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. हर थाना में पूजा कमेटी के साथ बैठक की गई है. सभी को गाइडलाइन के बारे में समझा दिया गया है. पूजा पंडाल में भीड़ नहीं लगाने का आदेश जारी किया गया है. छोटे बच्चों को पूजा पंडाल में आने की अनुमति नहीं दी गई है. वहीं सुरक्षा को लेकर सभी पूजा पंडालों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. मनचले युवक पर खास ध्यान रखा जा रहा है. कई पुलिसकर्मी सादे लिबास में भी अपना ड्यूटी करते हुए नजर आएंगे.