साहिबगंज: सीटीएस कंपनी के माइंस में कई दिनों पहले कुछ अपराधियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. इस मामले के सिलसिले में संथाल परगना के डीआईजी खदान में जांच करने पहुंचे. डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
जानकारी के अनुसार यह मामला 9 फरवरी को आधी रात की घटना थी. 20 से 25 अज्ञात अपराधियों ने सीटीएस कंपनी के पत्थर खदान में घुसकर कई राउंड फायरिंग की थी. वाहनों पर बम फेंका और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. जिससे सीटीएस कंपनी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ.
ये भी देखें- अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल कर रांची लौटे सुशांत मिश्रा, सोसायटी के लोगों ने किया जोरदार स्वागत
हालांकि काम कर रहे किसी भी मजदूर को कुछ भी नहीं हुआ. सूचना मिलने पर संथाल परगना के डीआईजी मामले का जांच करने घटनास्थल पर पहुंचे. डीआईजी ने कहा कि गोड्डा में भी इस तरह की घटना घटी थी कोटा एसपी भी हमारे साथ है और बहुत जल्द साहिबगंज में भी इस तरह का मामला का उद्भेदन कर लिया जाएगा और अपराधियों की गिरफ्तारी बहुत जल्द होगी.