साहिबगंजः शहर के प्रेम नगर स्थित झंडा मेला मैदान के पास बुधवार सुबह करीब आठ बजे तार टूटकर एक युवक पर गिर गया. इस हादसे में करंट लगने से युवक की मौत हो गई. युवक का नाम बिट्टू मंडल बताया गया है. दुर्घटना में युवक की मां बाल-बाल बची. हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को जिरवाबाड़ी थाने के पास रखकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-बिजली मिस्त्री की करंट से मौत, एंबुलेंस नहीं मिलने से स्ट्रेचर पर अस्पताल पहुंचाया गया शव
परिजनों का कहना है कि 2016 से तार और पोल खराब हैं. इन तारों और पोल को बदलने के लिए बिजली विभाग को कई बार आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन बिजली विभाग ने ध्यान नहीं दिया. अब तार टूटकर इस मजदूर युवक पर गिर गया. स्थानीय लोगों ने देखा तो लाइट किसी तरह काटी, लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका. परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से ही यह घटना हुई है.
दो साल पहले भी यहां करंट से गई थी जान
युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक के चार भाई और एक बहन हैं. अपने घर में वह अकेला कमाने वाला सदस्य था, उसकी मृत्यु से परिवार के सामने दुखों का पहाड़ टूट गया है. बिजली विभाग के लापरवाही से 2 साल पहले भी एक युवक की मौत करंट लगने से हुई थी.
प्रेम नगर में नए पोल गड़वाने का वादा
इधर सूचना पर पहुंचे एसडीओ हेमंत सती ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. एसडीओ ने प्रेम नगर में नए पोल गड़वाने, बिजली के तार दुरस्त कराने एवं आश्रितों को दो लाख का मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इस मौके पर एसडीओ ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को 10 हजार रुपये भी दिए. इसके बाद ही ग्रामीण युवक पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए और प्रदर्शन खत्म किया.