साहिबगंज: जिले में ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर देखने को मिला है. बता दें कि आदिवासी समाज के लोगों पर राशन डीलर राशन के बदले अपशब्द का इस्तेमाल करता था और मारने की धमकी देता था. आदिवासी महिला राशन डीलर तरेशा हांसदा के खिलाफ कार्रवाई करने और कोटा को रद्द करने की मांग कर रहे थी. जिसके बाद जिले के उपायुक्त ने सबसे पहले ईटीवी भारत की खबर को देखा और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांच टीम गठित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया.
पतना प्रखंड के पीड़ित आदिवासी का कहना है कि राशन डीलर सभी कार्डधारी ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहा था और अपशब्द का इस्तेमाल करने पर उतर चुका था. सभी कार्डधारी को राशन हड़प लेता था और मारने की धमकी देता था. इसके बाद दर्जनों पीड़ित आदिवासी कार्डधारी उपायुक्त से मिले और अपनी समस्या को बताया कि राशन डीलर तरेशा हांसदा पर कार्रवाई की जाए और उनका लाइसेंस सीज करने का मांग किया.
ये भी देखें- ग्रामीणों ने की DC से राशन डीलर की शिकायत, कहा- राशन नहीं देते, करते हैं गाली-गलौज, की लाइसेंस सीज करने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी शिकायत करने पर डीलर तरेशा हांसदा का लाइसेंस रद्द हो गया था और दूसरे जगह बहुत अच्छा से राशन मिल रहा था लेकिन एक बार फिर अपना लाइसेंस जिला से रिनुअल करा कर राशन दुकान ले लिया और अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा था. एक बार फिर ग्रामीणों के राशन हड़पने पर उतर चुका है.