साहिबगंज: जिले में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आपदा मित्रों का 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिला मुख्यालय के विकास भवन सभागार और राजहमल में सिंधी दालान में आपदा मित्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसी कड़ी में उपायुक्त राम निवास यादव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया. जहां उन्होंने प्रशिक्षुओं के बीच आपदा किट का वितरण किया. उपायुक्त ने सभी से किट खोलकर यह सुनिश्चित करने को कहा कि उसमें संबंधित सामग्री उपलब्ध है नहीं. संबंधित किट में टॉर्च, सेफ्टी ग्लास, लाइफ जैकेट, पॉकेट नाइफ, फर्स्ट एड किट, लाइटर, विसल, वॉटर बॉटल, रक सक, यूनिफॉर्म, रेनकोट, बूट, सेफ्टी गॉगल और हेलमेट उपलब्ध कराया गया है. इस क्रम में जिले में 26 और राजमहल ने 31 प्रशिक्षुओं को आपदा किट उपलब्ध कराया गया.
प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभव कr उपायुक्त ने ली जानकारीः इस क्रम में उपायुक्त राम निवास यादव ने आपदा मित्रों से जाना कि पिछले 11 दिनों में उन्होंने क्या प्रशिक्षण प्राप्त किया है. साथ ही उन्होंने नदी में डूबने की अवस्था में क्या करना है और बिजली गिरने जैसी स्थिति में कैसे बचाव किया जा सकता है आदि के विषय में मौजूद आपदा मित्रों से कई प्रश्न पूछे. उपायुक्त ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में पहले स्वयं को सुरक्षित करें, तभी आप दूसरों की जान बचा सकते हैं. उन्होंने जिले में गंगा तटों पर आए दिन डूबने का कारण बताया और कहा कि तटीय इलाकों में कई जगह पर गंगा काफी गहरी है. जिसमें आए दिन लोग डूब जाते हैं. साथ ही उपायुक्त ने कहा कि वैसे प्रशिक्षु जो दियारा क्षेत्र से हैं उनके लिए यह प्रशिक्षण काफी महत्वपूर्ण है.
आपदा से निपटने के लिए सदैव तैयार रहेंः इसके अलावा उन्होंने बिजली गिरने का कारण, लोगों की दम घुटने के कारण क्यों मृत्यु होती है और किस गैस के कारण अक्सर दम घुटने से लोग मरते हैं इन सभी विषयों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आप सभी की जिम्मेदारी है कि आपदा संबंधित संवेदनशील मुद्दों पर लोगों को जागरूक करें और आपदा से निपटने के लिए सदैव तैयार रहें. इस क्रम में उपायुक्त के अलावे डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सविता सिंह, प्रो रंजीत सिंह आदि उपस्थित थे.