साहिबगंजः उपायुक्त राम निवास यादव बोरियो प्रखंड जाने के क्रम में जेटके गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पटवारी सोरेन के खलिहान में पहुंचकर मशीन का अवलोकन किया और मशीन से धान कूटने का अभ्यास किया. डीसी ने दोनों दंपत्ति का उत्साह वर्धन किया. इसके साथ ही उपायुक्त ने पेंशन और पीएम आवास की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें- आम बजट में रांची रेल मंडल को नहीं मिला तोहफा, जानिए यात्रियों की क्या है प्रतिक्रिया
उपायुक्त ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर जिले में चल रही योजनाओं की जानकारी दी. इसके साथ ही ग्रामीणों से गांव में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली, जिन लोगों को पेंशन नहीं मिली या पीएम आवास नहीं मिला तो सभी को सुचिवध तैयार किया. इसके साथ ही डीसी ने धान की स्थिति के बारे में जानकारी ली और धान की राशि मिलती है या नहीं समेत तमाम चीजों की जानकारी ली.