ETV Bharat / state

पुलिस पिकेट थाना का उद्घाटनः डीसी और एसपी ने की शुरुआत, अपराध पर लगेगा अंकुश

साहिबगंज के बांझी में डीसी और एसपी ने पिकेट थाना का उद्घाटन किया. बोरियो थाना अंतर्गत बांझी बस्ती में इसकी शुरुआत की गयी. जिला पुलिस कप्तान ने कहा कि इससे अपराध पर अंकुश लगेगी.

dc-and-sp-inaugurated-picket-police-station-in-banjhi-sahibganj
पुलिस पिकेट थाना का उद्घाटन
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 9:43 AM IST

Updated : Dec 12, 2021, 11:07 AM IST

साहिबगंजः जिला में बोरियो थाना क्षेत्र के बांझी बस्ती में पुलिस पिकेट थाना का शुभारंभ किया गया. शनिवार को जिला उपायुक्त, जिला पुलिस कप्तान और सीएम के विधायक प्रतिनिधि ने फीता काटकर थाना के कार्यालय का उद्घाटन किया.

इसे भी पढ़ें- रूपा तिर्की मौत मामला: पंकज मिश्रा और सिटी एसपी रांची पर मामला दर्ज करने का आदेश


साहिबगंज का बोरियो विधानसभा क्षेत्र बहुत बड़ा है. जिसको लेकर बोरियो थाना को सहयोग के लिए वर्षों पूर्व जिरवाबाड़ी ओपी थाना खोला गया था. जिससे ग्रामीणों को मदद मिल सके. लेकिन यहां केस दर्ज होने के बाद केस की एक कॉपी बोरियो प्रखंड के बोरियो थाना भेजा जाता था. इन दोनों थाना की दूरी लगभग 35 किमी है. इस लंबी दूरी में कई गांव, जंगल, झाड़ी और पहाड़ पडता है. इससे गुजरकर कोई साहिबगंज मुख्यालय से बोरियो थाना तक पहुंच पाता है.

जानकारी देते डीसी

ऐसे में कई बार हादसा होने के बाद काफी लंबे वक्त के बाद पुलिस वहां पहुंच पाती है. इन असुविधाओं को देखते हुए इन दोनों थाना के बीच का सेंटर बांझी बस्ती में एक पुलिस पिकेट थाना खोला गया है. इस पिकेट थाना के खुल जाने से आम लोगों को राहत मिलेगी. साथ ही परेशानी कम होगी और पुलिसकर्मियों की समय की भी बचत होगी. इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर अपराध पर नियंत्रण करने में भी मदद मिलेगी.


उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि पिकेट थाना खुल जाने से पहाड़िया समाज को काफी मदद मिलेगी. अपराधियों पर लगाम लगाने में यह थाना काफी मददगार साबित होगा. अभी तो इसका उद्घाटन किया गया है धीरे-धीरे सारी व्यवस्थाएं कर दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी के साथ सहयोगी की भी व्यवस्था होगी और सरकारी नियमानुसार इस थाना में सारी मुकम्मल व्यवस्था जल्द की जाएगी.

साहिबगंजः जिला में बोरियो थाना क्षेत्र के बांझी बस्ती में पुलिस पिकेट थाना का शुभारंभ किया गया. शनिवार को जिला उपायुक्त, जिला पुलिस कप्तान और सीएम के विधायक प्रतिनिधि ने फीता काटकर थाना के कार्यालय का उद्घाटन किया.

इसे भी पढ़ें- रूपा तिर्की मौत मामला: पंकज मिश्रा और सिटी एसपी रांची पर मामला दर्ज करने का आदेश


साहिबगंज का बोरियो विधानसभा क्षेत्र बहुत बड़ा है. जिसको लेकर बोरियो थाना को सहयोग के लिए वर्षों पूर्व जिरवाबाड़ी ओपी थाना खोला गया था. जिससे ग्रामीणों को मदद मिल सके. लेकिन यहां केस दर्ज होने के बाद केस की एक कॉपी बोरियो प्रखंड के बोरियो थाना भेजा जाता था. इन दोनों थाना की दूरी लगभग 35 किमी है. इस लंबी दूरी में कई गांव, जंगल, झाड़ी और पहाड़ पडता है. इससे गुजरकर कोई साहिबगंज मुख्यालय से बोरियो थाना तक पहुंच पाता है.

जानकारी देते डीसी

ऐसे में कई बार हादसा होने के बाद काफी लंबे वक्त के बाद पुलिस वहां पहुंच पाती है. इन असुविधाओं को देखते हुए इन दोनों थाना के बीच का सेंटर बांझी बस्ती में एक पुलिस पिकेट थाना खोला गया है. इस पिकेट थाना के खुल जाने से आम लोगों को राहत मिलेगी. साथ ही परेशानी कम होगी और पुलिसकर्मियों की समय की भी बचत होगी. इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर अपराध पर नियंत्रण करने में भी मदद मिलेगी.


उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि पिकेट थाना खुल जाने से पहाड़िया समाज को काफी मदद मिलेगी. अपराधियों पर लगाम लगाने में यह थाना काफी मददगार साबित होगा. अभी तो इसका उद्घाटन किया गया है धीरे-धीरे सारी व्यवस्थाएं कर दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी के साथ सहयोगी की भी व्यवस्था होगी और सरकारी नियमानुसार इस थाना में सारी मुकम्मल व्यवस्था जल्द की जाएगी.

Last Updated : Dec 12, 2021, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.