साहिबगंज: जिले के प्रभारी सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का दूसरे दिन भी निरिक्षण किया. जहां सिविल सर्जन ने अस्पताल के विभिन्न वार्डो और ओपीडी कक्ष का भ्रमण कर विभिन्न वार्ड की साफ-सफाई का भी जायजा लिया, साथ ही महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया. उन्होंने साफ-सफाई को लेकर चिंता जताते हुए, अस्पताल को अपडेट रखने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि मरीजों की अच्छी तरह से देखभाल करें, प्रतिदिन चादर बदलें और समय पर चेकअप करें. इधर साफ-सफाई के अलावा डॉक्टरों को ड्रेस में रहने की भी हिदायत दी.
ये भी पढ़ें- नेत्रहीन दिव्यांग बच्चे खुद को कर रहे अपडेट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल कर बढ़ रहे आगे
सीएस ने कहा कि डॉक्टर के पोशाक में रहने से रोगियों को भी पता चलेगा कि ये डॉक्टर हैं. उपस्थित कर्मियों को भी समय पर अस्पताल में उपस्थित रहने तथा रोगियों को बेहतर डॉक्टर सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति तत्पर रहे. सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि अस्पताल में दाखिल मरीजों को इलाज संबंधित जानकारी के लिए दौरा किया था. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात स्टाफ से संबंधित जानकारी ली, लेकिन पूरा स्टाफ वहां पर तैनात मिला. जहां पर थोड़ी बहुत कमी मिली है, उसको तुरंत ही दूर करने के आदेश दिया गया है.