साहिबगंज: गंगा दशहरा के अवसर पर आज शहर के मुक्तेश्वर घाट पर गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सुबह से ही श्रद्धलुओं की भीड़ स्नान करने को लेकर लग रही है. गंगा में श्रद्धालु स्नान कर गंगा में फल, फूल, प्रसाद और मंदिरों में पूजा अर्चना कर शुख शांति की कामना कर रहे है.
आचार्य रंजय का कहना है कि कलयुग में कोई तीर्थ है, वो गंगा है. जिसके दर्शन से सारे पाप धुल जाते है. उन्होंने कहा कि गंगा में स्नान कर पूजा अर्चना करने से आज सारे पाप धुल जाते है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें-फादर स्टेन स्वामी के घर पहुंची महाराष्ट्र पुलिस, जब्त किए कई महत्वपूर्ण दस्तावेज
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में साहिबगंज में एक मात्र गंगा बहती है. दूर- दूर से श्रद्धालु यहां आकर स्नान करते है और मनचाहा फल की प्राप्ति मां गंगा से करते है. वहीं, श्रद्धलुओं का मां गंगा सारी इच्छाएं पूरी करती है.