ETV Bharat / state

साहिबगंज से रांची इलाज के लिए लाया गया अपराधी कृष्णा मंडल फरार, कई कांडों में है WANTED - सिटी एसपी सुजाता

साहिबगंज का कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल रांची के लालपुर इलाके से फरार हो गया है. बता दें कि साहिबगंज पुलिस ने राजमहल जेल में बंद कृष्णा मंडल को रांची के रिम्स में इलाज के लिए लाया था.

गिरफ्तार अपराधी कृष्णा मंडल (फाइल फोटो)
author img

By

Published : May 28, 2019, 4:24 PM IST

Updated : May 28, 2019, 5:49 PM IST

रांची: साहिबगंज का कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल रांची के लालपुर इलाके से फरार हो गया है. राजमहल जेल में बंद कृष्णा मंडल को रांची के रिम्स में इलाज के लिए लाया गया था, लेकिन कैदी वार्ड के बंद होने की वजह से कृष्णा मंडल को लेकर आए दो पुलिसवालों ने उसे रांची के लालपुर इलाके के एक लॉज में रखा. उसी दौरान कृष्णा मंडल मौका देख कर फरार हो गया. इस संबंध में लालपुर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

रांची पुलिस को भी नहीं दी जानकारी
इस मामले को लेकर रांची की सिटी एसपी सुजाता ने बताया कि यह सही है कि कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल रांची के लालपुर से फरार हुआ है. अभी तक के तहकीकात में जो बातें मालूम हुई है उसके अनुसार कृष्णा मंडल को मात्र दो पुलिसवाले साहिबगंज से लेकर रांची आए थे.

थाने को नहीं दी गई थी पहले कोई जानकारी
रविवार को वे रांची पहुंचे थे, उस दिन कैदी वार्ड बंद था. जिसकी वजह से उन दोनों ने उसे लालपुर इलाके के एक लॉज में रखा. इस संबंध में साहिबगंज पुलिस ने रांची पुलिस को किसी भी तरह से संपर्क में नहीं रखा और न ही दोनों सिपाहियों ने लालपुर थाने की टीम को इस मामले की जानकारी दी. जब अपराधी फरार हो गया तब इस मामले की जानकारी लालपुर थाने को दी गई.

साहिबगंज से आए पुलिसकर्मियों की लापरवाही
सिटी एसपी के अनुसार, अगर कैदी को अस्पताल में जगह नहीं मिलती है तो उसे नजदीक के किसी थाने में रखा जाता है और फिर उसे कैदी वार्ड में ले जाकर इलाज करवाया जाता है. लेकिन यहां साहिबगंज से आए पुलिसकर्मियों ने लापरवाही दिखाई. जिसकी वजह से कुख्यात अपराधी फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- सरायकेला में कोबरा बटालियन के काफिले पर नक्सली हमला, 26 जवान घायल

16 नवंबर को हुआ था गिरफ्तार
साहिबगंज पुलिस ने 16 नवंबर 2018 को कृष्णा मंडल को उसके पांच साथियों के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के समय पुलिस ने कृष्णा मंडल के पास से कार्बाइन, पिस्टल, कट्टा सहित कई हथियार बरामद किए थे. कृष्णा मंडल साहिबगंज का कुख्यात अपराधी था, उस पर झारखंड, बिहार, बंगाल में हत्या लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं.

रांची: साहिबगंज का कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल रांची के लालपुर इलाके से फरार हो गया है. राजमहल जेल में बंद कृष्णा मंडल को रांची के रिम्स में इलाज के लिए लाया गया था, लेकिन कैदी वार्ड के बंद होने की वजह से कृष्णा मंडल को लेकर आए दो पुलिसवालों ने उसे रांची के लालपुर इलाके के एक लॉज में रखा. उसी दौरान कृष्णा मंडल मौका देख कर फरार हो गया. इस संबंध में लालपुर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

रांची पुलिस को भी नहीं दी जानकारी
इस मामले को लेकर रांची की सिटी एसपी सुजाता ने बताया कि यह सही है कि कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल रांची के लालपुर से फरार हुआ है. अभी तक के तहकीकात में जो बातें मालूम हुई है उसके अनुसार कृष्णा मंडल को मात्र दो पुलिसवाले साहिबगंज से लेकर रांची आए थे.

थाने को नहीं दी गई थी पहले कोई जानकारी
रविवार को वे रांची पहुंचे थे, उस दिन कैदी वार्ड बंद था. जिसकी वजह से उन दोनों ने उसे लालपुर इलाके के एक लॉज में रखा. इस संबंध में साहिबगंज पुलिस ने रांची पुलिस को किसी भी तरह से संपर्क में नहीं रखा और न ही दोनों सिपाहियों ने लालपुर थाने की टीम को इस मामले की जानकारी दी. जब अपराधी फरार हो गया तब इस मामले की जानकारी लालपुर थाने को दी गई.

साहिबगंज से आए पुलिसकर्मियों की लापरवाही
सिटी एसपी के अनुसार, अगर कैदी को अस्पताल में जगह नहीं मिलती है तो उसे नजदीक के किसी थाने में रखा जाता है और फिर उसे कैदी वार्ड में ले जाकर इलाज करवाया जाता है. लेकिन यहां साहिबगंज से आए पुलिसकर्मियों ने लापरवाही दिखाई. जिसकी वजह से कुख्यात अपराधी फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- सरायकेला में कोबरा बटालियन के काफिले पर नक्सली हमला, 26 जवान घायल

16 नवंबर को हुआ था गिरफ्तार
साहिबगंज पुलिस ने 16 नवंबर 2018 को कृष्णा मंडल को उसके पांच साथियों के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के समय पुलिस ने कृष्णा मंडल के पास से कार्बाइन, पिस्टल, कट्टा सहित कई हथियार बरामद किए थे. कृष्णा मंडल साहिबगंज का कुख्यात अपराधी था, उस पर झारखंड, बिहार, बंगाल में हत्या लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं.

Intro:साहेबगंज का कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल रांची के लालपुर इलाके से फरार हो गया है। राजमहल जेल में बंद कृष्णा मंडल को रांची के रिम्स में इलाज के लिए लाया गया था। लेकिन कैदी वार्ड के बंद होने की वजह से कृष्णा मंडल को लेकर आए दो पुलिस वालों ने उसे रांची के लालपुर इलाके के एक लॉज में रखा उसी दौरान कृष्णा मंडल मौका देख कर फरार हो गया। इस संबंध में लालपुर मर मामला दर्ज करवाया गया है।

मात्र दो सिपाही के साथ भेजा इलाज को ,रांची पुलिस को भी नही दी जानकारी

इस मामले को लेकर रांची की सिटी एसपी सुजाता ने बताया कि यह सही है कि कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल रांची के लालपुर इलाज से फरार हुआ है ।अभी तक के तहकीकात में जो बातें मालूम हुई है उसके अनुसार कृष्णा मंडल को मात्र दो पुलिस वाले साहेबगंज से से लेकर रांची आए थे ।रविवार को वे रांची पहुंचे थे उस दिन कैदी वार्ड बंद था। जिसकी वजह से उन दोनों ने उसे लालपुर इलाके के एक लॉज में रखा गया।इस संबंध में साहिबगंज पुलिस ने रांची पुलिस को किसी भी तरह से संपर्क में नहीं रखा।और न ही दोनों सिपाहियों ने लालपुर थाने की टीम को इस मामले की जानकारी दी। जब अपराधी फरार हो गया तब इस मामले की जानकारी लालपुर थाने को दी गई। सिटी एसपी के अनुसार अगर कैदी को अस्पताल में जगह नहीं मिलती है तो उसे नजदीक के किसी थाने में रखा जाता है और फिर उसे कैदी वार्ड में ले जाकर इलाज करवाया जाता है लेकिन यहां साहेबगंज से आए पुलिसकर्मियों ने लापरवाही दिखाई। जिसकी वजह से कुख्यात अपराधी फरार हो गया।

16 नवम्बर को हुआ था गिरफ्तार

साहेबगंज पुलिस ने 16 नवंबर 2018 को कृष्णा मंडल को उसके पांच साथियों के साथ गिरफ्तार किया था ।गिरफ्तारी के समय पुलिस ने कृष्णा मंडल  के पास से कार्बाइन ,पिस्टल ,कट्टा सहित कई हथियार बरामद किए थे। कृष्णा मंडल साहेबगंज का कुख्यात अपराधी था उस पर झारखंड बिहार बंगाल में हत्या लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं।

फाइल फोटो
गिरफ्तारी के समय का ,पांच साथियो के साथ हुआ था मंडल गिरफ्तार।Body:3Conclusion:र
Last Updated : May 28, 2019, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.