साहिबगंज: जिला में एक स्कूल में नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसको लेकर अभिभावकों के हंगामे के बाद हुई पुलिसिया कार्रवाई में छेड़खानी के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार कर लिया गया है. ये पूरा मामला बरहेट थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का है.
इस संबंध में पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए छात्रा के पिता द्वारा दर्ज किये गए एफआईआर के आलोक में शनिवार सुबह 10 बजे के करीब आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया. इसको लेकर संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी द्वारा जानकारी दी गई है आरोपी शिक्षक को मामले के संज्ञान होने के बाद ही पॉक्सो एक्ट के तहत हिरासत में ले लिया गया है. इसके अलावा शिकायत के आधार पर आरोपी पर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं छात्रा को चाइल्ड लाइन वेलफेयर कमेटी में बयान के लिए भी भेजा गया है.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए साहिबगंज डीसी राम निवास यादव ने भी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा अधीक्षक को जांच कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि ऐसे मामलों को जिला और पुलिस प्रशासन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा. वहीं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने भी कहा है कि ऐसे मामलों पर पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है.
क्या है मामलाः जानकारी के अनुसार घटना बरहेट प्रखंड के एक स्कूल के हेडमास्टर 50 वर्षीय मोहम्मद शमशाद अली ने अपनी ही स्कूल की छात्रा से छेड़खानी की. परिजनों को इसकी जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह 10:00 बजे स्कूल खुलने के साथ बच्चों के साथ अभिभावक स्कूल में पहुंच गए. हेडमास्टर मोहम्मद शमशाद अली से अभिभावकों ने छेड़खानी को लेकर सवाल किया. जिसपर हेडमास्टर अपने आपको निर्दोष बताया. इसी दौरान अभिभावकों के साथ हेडमास्टर की बहस हो गई. इसी हेडमास्टर मोहम्मद अली एक महिला अभिभावक के साथ बदतमीजी करने लगा. इस पर गुस्साए अभिभावकों ने हेडमास्टर की जमकर पिटाई कर दी. इसको लेकर खूब हंगामा हुआ, इसके बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने पर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया.