साहिबगंज: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सकरीगली स्थित जमुनी फाटक के पास दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गये. पूर्व योजना के तहत सोमवार शाम दूसरे पक्ष ने दोबारा हमला कर दिया. जिसमें कई पुरुषों और महिलाओं के सिर फट गया तो कुछ को चाकू का वार लगा. सभी घायल लोग जिला सदर अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर सभी का इलाज कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: खेत में घुस गयी भैंस तो बुजुर्ग को खंभे से बांध किया प्रताड़ित, पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
घटना में घायल एक व्यक्ति ने बताया कि सुबह एक बार विवाद हुआ था. जिसे समझा बुझाकर शांत करा दिया गया लेकिन शाम को अचानक घर पर हमला कर दिया. जिससे पहले पक्ष को संभलने का मौका नहीं मिला. अस्पताल प्रबंधक जयराम यादव ने बताया कि पत्ता तोड़ने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. इसमें दोनों पक्षों से महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें प्रथम पक्ष के भरत महलदार (54), पत्नी मनिया देवी और पुत्र राहुल महलदार (18) तथा दूसरे पक्ष के नकुल महलदार (60), पुत्र सुमन (17), चंचल महलदार (32) और मुन्ना महलदार घायल हैं.
एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप: पहले पक्ष के घायल व्यक्ति ने दूसरे पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि वह आम के पेड़ से पत्ते तोड़ रहे थे. इस पर दूसरे पक्ष के नुकुल महलदार और अन्य ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया. दूसरे पक्ष के घायल व्यक्ति ने पहले पक्ष के सभी लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.