साहिबगंज: जिले का समदा घाट और राजमहल के फेरी घाट पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष कैंप लगाया गया. मौके पर पश्चिम बंगाल की ओर से नाव में सवार होकर आने वाले लोगों की जांच की गई.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में बनाए गए 20 कंटेनमेंट और बफर जोन, कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लिया गया फैसला
इस दौरान यात्रियों को कोविड-19 जांच कराकर ही आवागमन करने का आदेश दिया गया. मौके पर सीओ सहित थाना प्रभारी भी मौजूद रहे. बताया गया कि 82 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की है कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या काफी बढ़ रही है, ऐसी स्थिति में कोरोना पर काबू पाने के लिए धारा 144 लागू की गई है.
बेवजह घर से बाहर ना निकलें
निषोधाज्ञा का उद्देश्य यही है कि लोग मास्क पहनकर बाजार निकले. बेवजह घर से बाहर ना निकले. ज्यादा व्यक्ति भीड़ ना लगाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय है कोविड जांच मे तेजी लाना.