ETV Bharat / state

संक्रमणमुक्त साहिबगंज में कोरोना जांच किट खत्म, कोई संक्रमित जिले में आया तो बढ़ेगी मुसीबत - Corona test in Sahibganj

संक्रमणमुक्त साहिबगंज में कोरोना जांच किट खत्म (Corona test kit in Sahibganj finished ) हो गई है. अभी रांची में एनएचएमकर्मियों (NHM Employee) की हड़ताल के कारण किट आने की संभावना भी नहीं है. इधर त्योहार पर लोग दूसरे प्रांतों से जिले में आने लगे हैं , इस दौरान कोई संक्रमित जिले में प्रवेश करता है तो बगैर जांच तमाम लोगों के लिए वह कैरियर बन सकता है.

Corona test kit in Sahibganj finished
कोरोना जांच के लिए आए लोग
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 12:57 PM IST

साहिबगंजः जिले में कोरोना जांच किट खत्म हो गई (Corona test kit in Sahibganj finished )है. इससे पंचायत स्तर पर जांच का काम भी प्रभावित हो गया है. लोग सेंटर पर जांच के लिए पहुंच रहे हैं और बगैर जांच के लिए लौट रहे हैं. इससे लोगों को परेशानी तो हो ही रही है, लोगों की सेहत भी खतरे में पड़ रही है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Corona Updates: 24 घंटे में मिले कोरोना संक्रमण के 16 नए केस, जमशेदपुर में एक मरीज की मौत ने बढ़ाई चिंता

बता दें कि साहिबगंज जिला अस्पताल में वायरोलाॅजी लैब है. यहां कोविड-19 की रैपिड एंटीजन और RT-PCR जांच होती है, यहां कोई भी व्यक्ति अपनी जांच करा सकता है. लेकिन जांच किट न होने से यहां कोविड-19 जांच प्रभावित हो रही है. सिविल सर्जन अरविंद कुमार ने बताया कि कोरोना जांच किट खत्म होने से काम प्रभावित हुआ है. अरविंद कुमार ने कहा कि रांची में एनएचएम स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर हैं, जिसकी वजह से जांच किट नहीं आ पा रही है. हड़ताल खत्म होने के साथ ही जल्द कोरोना जांच किट मंगवाई जाएगी और युद्धस्तर पर पंचायत स्तर पर जांच का काम फिर से शुरू काराया जाएगा. ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सके.

देखें पूरी खबर

साहिबगंज 20 दिन से कोरोना मुक्तः सीएस

सीएस ने कहा कि साहिबगंज जिले में फिलहाल एक भी कोरोना मरीज नहीं है. पिछले 20 से 25 दिनों से साहिबगंज जिला कोरोना मुक्त है. लेकिन हम सजग हैं किट आते ही समस्या का समाधान कराया जाएगा.

corona kit
संक्रमणमुक्त साहिबगंज में कोरोना जांच किट खत्म
corona kit
कोरोना जांच किट खत्म होने से सूने पड़े केंद्र
corona kit
कोरोना जांच किट खत्म होने से सूने पड़े केंद्र

स्टेशन प्रांगण में भी जांच बंद

इधर, त्योहार का समय है. ऐसी परिस्थिति में लोग अन्य राज्यों से पर्व मनाने के लिए अपने घर पहुंच रहे हैं, ऐसी परिस्थिति में जांच किट खत्म होने से दिक्कत बढ़ सकती है. यह लापरवाही जिले में कोरोना प्रसार को बढ़ावा देकर लोगों और खुद जिला प्रशासन की मुश्किल बढ़ा सकती है. क्यों कि अभी स्टेशन प्रांगण में यात्रियों की जांच नहीं हो रही है. ऐसे में कोई संक्रमित जिले में प्रवेश करता है तो तय है कि जिले में संक्रमण बढ़ने लगेगा.

साहिबगंजः जिले में कोरोना जांच किट खत्म हो गई (Corona test kit in Sahibganj finished )है. इससे पंचायत स्तर पर जांच का काम भी प्रभावित हो गया है. लोग सेंटर पर जांच के लिए पहुंच रहे हैं और बगैर जांच के लिए लौट रहे हैं. इससे लोगों को परेशानी तो हो ही रही है, लोगों की सेहत भी खतरे में पड़ रही है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Corona Updates: 24 घंटे में मिले कोरोना संक्रमण के 16 नए केस, जमशेदपुर में एक मरीज की मौत ने बढ़ाई चिंता

बता दें कि साहिबगंज जिला अस्पताल में वायरोलाॅजी लैब है. यहां कोविड-19 की रैपिड एंटीजन और RT-PCR जांच होती है, यहां कोई भी व्यक्ति अपनी जांच करा सकता है. लेकिन जांच किट न होने से यहां कोविड-19 जांच प्रभावित हो रही है. सिविल सर्जन अरविंद कुमार ने बताया कि कोरोना जांच किट खत्म होने से काम प्रभावित हुआ है. अरविंद कुमार ने कहा कि रांची में एनएचएम स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर हैं, जिसकी वजह से जांच किट नहीं आ पा रही है. हड़ताल खत्म होने के साथ ही जल्द कोरोना जांच किट मंगवाई जाएगी और युद्धस्तर पर पंचायत स्तर पर जांच का काम फिर से शुरू काराया जाएगा. ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सके.

देखें पूरी खबर

साहिबगंज 20 दिन से कोरोना मुक्तः सीएस

सीएस ने कहा कि साहिबगंज जिले में फिलहाल एक भी कोरोना मरीज नहीं है. पिछले 20 से 25 दिनों से साहिबगंज जिला कोरोना मुक्त है. लेकिन हम सजग हैं किट आते ही समस्या का समाधान कराया जाएगा.

corona kit
संक्रमणमुक्त साहिबगंज में कोरोना जांच किट खत्म
corona kit
कोरोना जांच किट खत्म होने से सूने पड़े केंद्र
corona kit
कोरोना जांच किट खत्म होने से सूने पड़े केंद्र

स्टेशन प्रांगण में भी जांच बंद

इधर, त्योहार का समय है. ऐसी परिस्थिति में लोग अन्य राज्यों से पर्व मनाने के लिए अपने घर पहुंच रहे हैं, ऐसी परिस्थिति में जांच किट खत्म होने से दिक्कत बढ़ सकती है. यह लापरवाही जिले में कोरोना प्रसार को बढ़ावा देकर लोगों और खुद जिला प्रशासन की मुश्किल बढ़ा सकती है. क्यों कि अभी स्टेशन प्रांगण में यात्रियों की जांच नहीं हो रही है. ऐसे में कोई संक्रमित जिले में प्रवेश करता है तो तय है कि जिले में संक्रमण बढ़ने लगेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.