साहिबगंजः जिले के सदर कोविड अस्पताल और राजमहल कोविड अस्पताल में सिर्फ 26 संक्रमित मरीज भर्ती हैं. दोनों अस्पतालों में 147 बेड खाली हैं. सदर अस्पताल के वार्ड में कुल 77 बेड हैं. वर्तमान में सिर्फ 22 मरीज भर्ती हैं और 55 बेड खाली है. इस प्रकार 100 बेड वाले राजमहल कोविड अस्पताल में अभी सिर्फ 2 मरीज भर्ती हैं. यही स्थिति पिछले 4 दिनों से दोनों अस्पताल की है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में मई महीने में सबसे कम मिले 1,247 नए कोरोना संक्रमित, 20 की हुई मौत
कोरोना मरीज कम मिलने से कम मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. इधर, विभागीय आंकड़ों के मुताबिक जिले में 159 कोविड सक्रिय मरीज थे. 65 से 70 फीसदी सक्रिय मरीज घर में होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं. जिलेवासियों के लिए यह खुशी की खबर है कि साहिबगंज जिला हर दिन सुरक्षित जोन में जा रहा है.
हालांकि कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित होने से मरीज की मौत की संख्या 42 तक पहुंच गई है, लेकिन इसकी चौगुनी अनुपात में मरीज ठीक भी हो रहे हैं. लॉकडाउन का नतीजा है कि बहुत कम संख्या में हर रोज कोविड मरीज मिल रहे हैं. अभी तक का सबसे कम आंकड़ा 25 मई को रहा जहां महज 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं फिर भी जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.