साहिबगंज: लॉकडाउन 3.0 को लेकर साहिबगंज प्रशासन सतर्क है. खासकर गंगा के रास्ते इंटर स्टेट से आने-जाने वाले मुसाफिरों पर पुलिस की पैनी नजर है. साहिबगंज ग्रीन जोन में हैं ऐसे में बड़े स्तर पर होने वाली संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. मुख्य रूप से गरम घाट ,शकुंतला सहाय, ओझा टोली ,चानन , राजमहल घाटों पर विशेष पेट्रोलिंग करने का थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया. जिला प्रशासन कोई भी जोखिम नही उठाना चाह रही है.
लॉक डाउन 3.0 में झारखंड में भी कोराना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसी स्थिति में संथाल परगना भी अछूता नहीं रहा. इस प्रमंडल के 4 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज पॉजिटिव मिल गया है लेकिन साहिबगंज में अभी तक एक भी कोविड-19 का मरीज नहीं मिला है, जो राहत की खबर है.
यही वजह है कि साहिबगंज अभी तक ग्रीन जोन में बरकरार बना हुआ है. जिला प्रशासन साहिबगंज जिले के बिहार और बंगाल के बॉर्डर को सील कर चुका है. अब गंगा के रास्ते इंटर स्टेट बंगाल के माणिकचक और बिहार के कटिहार जिला के मनिहारी घाट से आने-जाने वाले मुसाफिरों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है.
गंगा किनारे तीन थाने मुआफसील ,राजमहल और राधानगर को विशेष रूप से पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है. गंगा के रास्ते लोग नाव या अन्य साधनों से साहिबगंज में पर प्रवेश कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः प्रवासी मजदूरों को लाया जाएगा कोडरमा, उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर 12 बसों को किया रवाना
ऐसी स्थिति में प्रशासन अब कोई जोखिम नही उठाना चाह रही है. लॉकडाउन 3.0 समाप्त होने में मात्र 10 दिन और बचे हैं. नगर थाना प्रशिक्षु एसआई ने कहा कि गंगा के रास्ते आने जाने वाले पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है.
सुबह और शाम के समय अधिक आना जाना लगा रहता है. ऐसी स्थिति में सभी लोगों से पूछताछ और संतुष्ट हो जाने के बाद ही जाने दिया जाता है.
मुख्यालय डीएसपी ने कहा कि गंगा के रास्ते इंटर स्टेट बिहार और बंगाल से आने वाले आने जाने वाले लोगों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है.हालांकि फेरी सेवा बंद है. कुछ लोग नाव से आना जाना करते हैं. ऐसी स्थिति में सभी थानों को चौकस रहने और पेट्रोलिंग करने का आदेश दिया गया है . जिले का मुख्य रूप से गरम घाट ,शकुंतला सहाय, ओझा टोली ,चानन , राजमहल घाटों पर विशेष पेट्रोलिंग करने का थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया.