ETV Bharat / state

लगातार बारिश से किसान के चेहरे पर लौटी खुशी, 70 प्रतिशत हुई धनरोपनी - जिला उपायुक्त

झारखंड के सुदूरवर्ती जिला सहिबगंज में लगातार बारिश ने किसानो के चेहरे पर खुशी लौटाई है. किसानों ने अपने खेतों में धनरोपनी का काम शुरू कर दिया है और लगभग 70% काम पूरा हो चुका है.

लगातार बारिश, धनरोपनी
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 12:15 PM IST

साहिबगंज: जिले में रोजाना मूसलाधार बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई है. किसान अपने खेतों में धनरोपनी करने में जुट गए हैं. जिले में लगभग धनरोपनी का काम 70% पूरा हो चुका है. बताया जा रहा कि दस दिनों में धनरोपनी का काम पूरा कर लिया जाएगा.

देखे पूरी खबर


सुखाड़ प्रभावित इलाकों को मुआवजा देने का निर्देश

मानसून में देरी से झारखंड के कई जिले इन दिनों सुखे की मार झेल रहे हैं. जिसके कारण झारखंड के अधिकांश जिलों में खरीफ की फसल सूखने की कगार पर है. इसे देखते हुए सरकार ने डीसी से सुखाड़ प्रभावित इलाकों की रिपोर्ट मांगी है. इस रिपोर्ट में वैसे जिलों को भी शामिल करने के लिए कहा गया है जो सुखे से प्रभावित हैं. इसके अलावा किसानों को मुआवजा देने की भी बात कही गई है.

साहिबगंज के किसान भाग्यशाली- डीसी

वहीं, डीसी ने कहा कि जुलाई महीने में अच्छी बारिश हुई है और धान के लिए लगातार बारिश कि आवश्यकता होती है, इससे किसानों को लाभ मिलता है. साहिबगंज के किसान भाग्यशाली है, जिन्हें अच्छी बारिश का लाभ मिला है.

साहिबगंज: जिले में रोजाना मूसलाधार बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई है. किसान अपने खेतों में धनरोपनी करने में जुट गए हैं. जिले में लगभग धनरोपनी का काम 70% पूरा हो चुका है. बताया जा रहा कि दस दिनों में धनरोपनी का काम पूरा कर लिया जाएगा.

देखे पूरी खबर


सुखाड़ प्रभावित इलाकों को मुआवजा देने का निर्देश

मानसून में देरी से झारखंड के कई जिले इन दिनों सुखे की मार झेल रहे हैं. जिसके कारण झारखंड के अधिकांश जिलों में खरीफ की फसल सूखने की कगार पर है. इसे देखते हुए सरकार ने डीसी से सुखाड़ प्रभावित इलाकों की रिपोर्ट मांगी है. इस रिपोर्ट में वैसे जिलों को भी शामिल करने के लिए कहा गया है जो सुखे से प्रभावित हैं. इसके अलावा किसानों को मुआवजा देने की भी बात कही गई है.

साहिबगंज के किसान भाग्यशाली- डीसी

वहीं, डीसी ने कहा कि जुलाई महीने में अच्छी बारिश हुई है और धान के लिए लगातार बारिश कि आवश्यकता होती है, इससे किसानों को लाभ मिलता है. साहिबगंज के किसान भाग्यशाली है, जिन्हें अच्छी बारिश का लाभ मिला है.

Intro:झारखण्ड के कई जिला सुखाड़ की चपेट में लेकिन साहिबगंज में लगातार बारिश से 70 प्रतिशत हुई धनरोपनी। किसान के चेहरे पर लौटी खुशी।



Body:झारखण्ड के कई जिला सुखाड़ की चपेट में लेकिन साहिबगंज में लगातार बारिश से 70 प्रतिशत हुई धनरोपनी। किसान के चेहरे पर लौटी खुशी।
स्टोरी- साहिबगंज-- झारखंड के कई जिला इन दिनों सुखाड़ की चपेट में है वजह यह है की मानसून देर से पहुचने से बारिश कम हुई या नही के बराबर हो रहा है। जिससे से झारखण्ड का अधिकांश जिला खरीफ फसल सुखाड़ हो गया है। पौधा सूखने के कगार पर पहुँच चुका है। किसान मायुष हो चुके है। झारखण्ड सरकार सुखाड़ प्रभावित जिला के उपायुक्त को निर्देश दिया है कि 15 अगस्त तक बारिश नही होती है तो रिपोर्ट सौपे ताकि सुखद घोषित कर किसान को मुवावजा दिया जा सके।
लेकिन झारखंड के सुदूरवर्ती जिला सहिबगंज में इंद्र भगवान मेहरबान है रोजाना मुश्लाधार वारिश होने से किसान के चेहरेपर खुशी लौटी है। हालांकि पिछले साल बारिश नही होने से किसान मायुष थे लेकिन इस बार अच्छी बारिश होने से किसान अपने खेतों में धनरोपनी करने में जुट चुके है जिला में लगभग धनरोपनी का काम पूरा हो चुका है थोड़ा बहुत जो बचा हुआ है वेसब भी दस दिनों में पूरा हो जाएगा।
किसान का कहना है कि इस बार अच्छी वारिश होने से मन खुश है धनरोपनी का काम लगभग खत्म हो चुका है।थोड़ा बहुत जो बचा हुआ है काम चल रहा है बहुत जल्द रोपाई का काम पूरा हो जाएगा।आशा है इस बार धान की पैदावार में बृद्धि होगी।
बाइट- किसान,1-2
जिला के उपायुक्त ने कहा कि जिलाई माह में अच्छी बारिश हुई है और धान के लिये लगातार बारिश होनी चाहिए जो हो रहा है। इससे किसानों को लाभ मिलता होगा। सहिबगंज के किसान भाग्यशाली है जिसे अच्छी बारिश का लाभ मिला। कहा कि जिला 70 प्रतिशत सड़ अधिक धनरोपनी का काम पूरा हो चुका है। आशा है दस दिनों में बाकी खेतो में धनरोपनी पूरी हो जाएगा।
बाइट-राजीव रंजन,डीसी,सहिबगंज



Conclusion:देखना होगा इस बार किसान को पिछले साल जो नुकसान हुआ था क्या इस बार दोनों साल का पूर्ति कर पाते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.